In the middle of the crowd, the medallion was broken from the woman’s neck | भीड़ के बीच महिला के गले से मादलिया तोड़ा: बेहोश हुई महिला,मेले से बाइक भी चुरा ले गए चोर – Sikar News

1 Min Read



सीकर के नेछवा थाना इलाके में चल रहे बाबा रूल्याणी मेले में चोरों ने महिला के गले से सोने का मादलिया तोड़ लिया। चोरों ने मेले से बाइक भी चोरी कर ली। अब पीड़ित लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

.

इस संबंध में कणवाई निवासी रामस्वरूप जाट ने नेछवा पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी मां शांति देवी रूल्याणी में चल रहे चुना बाबा के मेले में दर्शन करने के लिए आई थी। मंदिर में काफी भीड़ थी। इसी दौरान उनकी मां के गले से किसी ने सोने के मादलिया तोड़ लिया। ऐसे में शांति देवी जोर-जोर से चिल्लाने लगी और बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला।

वहीं रोडू निवासी गणेश कुमार ने नेछवा पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मेले में दर्शन करने के लिए आए थे। उन्होंने वहां घर के बाहर बाइक को खड़ा किया। ढाई घंटे बाद जब वापस आकर देखा तो बाइक वहां नहीं मिली। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment