Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND v AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के समय में बड़ा बदलाव, चौथे...

IND v AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के समय में बड़ा बदलाव, चौथे दिन कितने बजे शुरू होगा मैच, ऐसा रहेगा मौसम – India TV Hindi


Image Source : GETTY
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

IND vs AUS, 4th Test Day 4 Timing: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज हुआ। पहले 2 दिन शानदार बल्लेबाजी के कारण मेजबान ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके जवाब में टीम इंडिया का आगाज बेहद खराब रहा। टीम इंडिया की आधी टीम 159 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। हालांकि तीसरे दिन नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभालते हुए ना केवल भारतीय पारी को संभाला बल्कि स्कोर को 350 के पार ले जाने में कामयाब रहे। वाशिंगटन सुंदर अर्धशतक बनाकर आउट हुए जबकि नीतीश रेड्डी टेस्ट क्रिकेट में अपना शतक बनाकर नाबाद लौटे। 

बारिश ने डाला खलल

तीसरे दिन का खेल काफी जल्दी खत्म हो गया क्योंकि पहले खराब रोशन के कारण मैच बाधित हुआ और फिर बारिश के कारण लगभग एक घंटा पहले ही आधिकारिक रूप से स्टंप्स घोषित कर दिया गया। नीतीश रेड्डी शतक बनाने बाद जश्न मना ही रहे थे कि तभी भारतीय समयानुसार 11 बजकर 55 मिनट पर खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया। इसके करीब 10 मिनट बाद बारिश भी चालू हो गई। अभी बारिश के थमने का इंतजार हो रहा था कि तभी 12 बजकर 20 मिनट के आसपास दिन का खेल खत्म होने का ऐलान कर दिया गया। 

समय में बड़ा बदलाव 

तीसरे दिन का खेल 1:15 PM तक जा सकता था लेकिन निर्धारित समय से 1 घंटा पहले ही खेल खत्म हो गया। इस तरह तीसरे दिन लगभग 1 घंटे का खेल बर्बाद हो गया। अब इस बर्बाद हुए समय की भरपाई चौथे दिन की जाएगी। इसके लिए कल आधे घंटे पहले खेल शुरू होगा। यानी सुबह 4 बजकर 30 मिनट पहले खेल का आगाज होगा। यानी फैंस को एक बार फिर अपनी नींद कुर्बान करनी पड़ेगी। बता दें, बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले दिन टॉस 4 बजकर 30 मिनट पर हुआ था जबकि खेल का आगाज 5 बजे हुआ था। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम बचे हुए 1 विकेट के साथ लीड को और कितना कम करने में कामयाब हो पाती है। 

ऐसा रहेगा मौसम

चौथे दिन के मौसम की बात की जाए तो एक्यूवेदर के अनुसार, रविवार, 29 दिसंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन मेलबर्न में रविवार को पूरे दिन बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है। इसके अलावा, मैच के पांचवें दिन सोमवार को भी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें:

नीतीश रेड्डी बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी भारतीय ने किया यह करिश्मा

IND vs AUS: धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड नेस्तानाबूत, नीतीश रेड्डी ने रच दिया नया कीर्तिमान

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular