Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND v ENG T20I सीरीज में टूट सकते हैं कई बड़े कीर्तिमान,...

IND v ENG T20I सीरीज में टूट सकते हैं कई बड़े कीर्तिमान, सूर्या-अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका – India TV Hindi


Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है। पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। दोनों टीमों के बीच T20I सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे। ऐसे में कई बड़े रिकॉर्ड बनने और टूटने की संभावना है। आइए जानते हैं कि इस T20I सीरीज के दौरान कौन-कौन से खिलाड़ी रच सकते हैं नया इतिहास…

अर्शदीप सिंह इतिहास रचने की दहलीज पर

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए 60 T20 पारियों में 95 विकेट हासिल किए हैं। अगर यह तेज गेंदबाज अपने नाम दो और विकेट कर लेता है, तो वह युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़कर T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इसके अलावा, अर्शदीप सिंह 100 T20 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बनने की कगार पर हैं। अभी तक T20I में कोई भी भारतीय गेंदबाज 100 विकेट हासिल नहीं कर पाया है। अब अर्शदीप के पास ये सुनहरा कीर्तिमान बनाने का मौका है। 

जोस बटलर खास क्लब में बनाएंगे जगह

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में 498 रन बनाए हैं। बटलर दो रन बनाते ही T20I में भारत के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले अंग्रेज बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही वह निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और आरोन फिंच के बाद भारत के खिलाफ 500 T20I रन पूरे करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

सूर्यकुमार और बटलर के बीच होगी रेस

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड जोस बटलर दोनों ने अपने T20I करियर में क्रमशः 145 और 146 छक्के लगाए हैं। अगर दोनों क्रिकेटर इस सीरीज के दौरान 150 छक्के पूरे करने में सफल हो जाते हैं, तो वे रोहित शर्मा (205), मार्टिन गुप्टिल (173) और मुहम्मद वसीम (158) के बाद T20I इतिहास में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे और 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी सबसे पहले 150 छक्कों के आंकड़े को छूने में सफल होता है।

संजू और फिल साल्ट के पास शानदार चांस

संजू सैमसन और फिल साल्ट दोनों ही बल्लेबाजों ने तीन-तीन T20I शतक लगाए हैं। अगर दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज अपने नाम एक और शतक कर लेते हैं, तो वे सूर्यकुमार यादव (4 शतक) के साथ संयुक्त रूप से T20I क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यही नहीं, इस सीरीज के दौरान दोनों में से किसी भी क्रिकेटर द्वारा दो और शतक लगाने पर वे रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल (5 शतक) के साथ सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular