IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के मात्र 48 घंटे बाद ही एमसीजी में विराट कोहली के साथ खेलने का वादा किया। यह आश्चर्यजनक लगता है, लेकिन अश्विन ने अपने 14 साल पुराने साथी को धन्यवाद देने का यह खास तरीका चुना। बुधवार को गाबा में तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा की थी, जिसके कुछ घंटों बाद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने आपके साथ 14 साल खेला और जब आपने आज मुझे बताया कि आप संन्यास ले रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया। उन सालों की यादें मेरे सामने आ गईं, जब हम साथ खेलते थे। मैंने इस जर्नी का हर पल आनंद लिया। कोहली के संदेश का जवाब देते हुए अश्विन ने कहा कि धन्यवाद दोस्त। जैसा कि मैंने आपको बताया, मैं एमसीजी में आपके साथ बल्लेबाजी करने आऊंगा।
अश्विन ने दिया संकेत?
हालांकि, यह साफ नहीं था कि अश्विन का क्या मतलब था। कुछ नेटिजन्स ने यह अनुमान लगाया कि वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उनकी अहम साझेदारी का जिक्र कर रहे थे। उस मैच में, अश्विन और कोहली ने अंतिम दो गेंदों पर मिलकर भारत को जीत दिलाई थी। इस दौरान कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और अश्विन एक रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरे टेस्ट मैच के बाद अपने संन्यास की घोषणा करने से पहले अश्विन और कोहली को एक भावुक बातचीत करते हुए देखा गया, जिसमें कोहली हैरान थे और अश्विन अपनी आंखें पोंछते नजर आए। दोनों को भारतीय ड्रेसिंग रूम में गले लगते हुए भी देखा गया।
शानदार रहा अश्विन का करियर
अश्विन गुरुवार को चेन्नई पहुंचे, जहां उनका परिवार और दोस्त उन्हें गर्मजोशी से मिले। अपने करियर में अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए और 3,503 रन बनाए, जिसमें 37 बार पांच विकेट लेने का कीर्तिमान भी शामिल है। अश्विन का यूं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना फैंस के लिए एक बड़ा झटका रहा। अश्विन ने अपने करियर के दौरान एक वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था। अश्विन जैसे स्पिनर को टीम इंडिया हमेशा मिस करेगी।
यह भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह के पास मेलबर्न में टॉप पर पहुंचने का मौका, बस एक विकेट से बन जाएगा काम
टीम इंडिया के इस बल्लेबाज का साल 2024 में रहा दबदबा, T20I में मचाई तबाही
Latest Cricket News