India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसका सभी फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पिछली चार बार से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन इस बार भारतीय टीम के लिए वहां जीतना आसान नहीं लग रहा है, क्योंकि भारतीय टीम को अपने धर पर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीव स्वीप का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया वहां दो बैच में जाएगी। इसके लिए टीम का पहला बैच 10 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया। इसका वीडियो सामने आया है।
मोहम्मद सिराज और जायसवाल हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले बैच में आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल रवाना हुए हैं। सिराज एयरपोर्ट सभी से हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं। जायसवाल फैंस से को ऑटोग्राफ भी देते हुए नजर आए। इन प्लेयर्स के साथ भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी थे। दूसरे बैच में मुख्य कोच गौतम गंभीर, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
WTC फाइनल के लिहाज से बहुत अहम है टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम है। क्योंकि इससे पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का रास्ता खुलेगा। भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पायदान पर मौजूद है। टीम ने अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है और उसका पीसीटी 58.330 है। अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे, जो बिल्कुल भी आसान नहीं लग रहा है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का स्क्वाड:
- पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ
- दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: ब्रिस्बेन
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: सिडन
Latest Cricket News