IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन, गाबा में तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ। हालांकि पहले दिन दोनों ही टीमों को मैदान से निराश होकर लौटना पड़ा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उस्मान ख्वाजा और युवा नाथन मैकस्वीनी की सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज करने के बाद ज्यादा स्कोर नहीं बना सकी। उस्मान ख्वाजा और युवा नाथन मैकस्वीनी ने अच्छी रक्षात्मक तकनीक का प्रयोग करके जसप्रीत बुमराह के पहले स्पैल को संभलकर खेला लेकिन तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर फेंके जा सके। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 28 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। ख्वाजा 47 गेंद में 19 और मैकस्वीनी 33 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद लौटे। खराब मौसम के कारण पहले सेशन के बाद कोई खेल नहीं हो सका। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया को भारी भरकम नुकसान हो गया।
फैंस का मजा हुआ किरकिरा
दरअसल, पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। यानी फैंस को मायूस लौटना पड़ा। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ भारतीय रुपए का बड़ा नुकसान हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने जानकारी दी कि शनिवार के दिन के लिए खरीदे गए टिकटों की पूरी राशि लौटाई जाएगी, क्योंकि पहले दिन 15 ओवर से कम का ही खेल हो सका। बारिश के लंबे ब्रेक के चलते दर्शक जल्द ही मैदान छोड़कर चले गए।
CA को हुआ 5 करोड़ का नुकसान
सीए की नीति के अनुसार, अगर एक दिन के खेल के दौरान 15 ओवर से कम फेंके जाते हैं तो टिकट धारकों को पूरा रिफंड दिया जाता है। इसका मतलब है कि अगर 10 गेंद और फेंक दी गई होती तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का पैसा वापस नहीं करना पड़ता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 30,145 फैंस को पूरा पैसा वापस मिलेगा क्योंकि 15 ओवर से कम का खेल पूरा हुआ था। देश में क्रिकेट की संचालन संस्था के पास खराब मौसम के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले चार दिन भी गाबा टेस्ट में बारिश का अनुमान जताया है। इससे तीसरे टेस्ट पर रद्द होने का बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुलने के बाद अब तीसरे टेस्ट में हर दिन कम से कम 98 ओवर फेंके जाएंगे।
(Inputs- PTI)
Latest Cricket News