India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट का महासंग्राम बस शुरू होने ही वाला है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों की तैयारी करीब करीब पूरी हो चुकी है। सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि इसी सीरीज से तय होगा कि अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी दो टीमों की भिड़ंत होगी। इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम के वे कौन से सूरमा होंगे, जो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए कुल 18 खिलाड़ी चुने हैं। लेकिन मौका तो केवल 11 को ही मिलेगा। अभी तक जो जानकारियां सामने आ रही हैं, उससे पता चला है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के 8 खिलाड़ी करीब करीब तय हो चुके हैं। बाकी तीन और कौन से प्लेयर्स को मौका दिया जाएगा, इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। जहां तक उन सात खिलाड़ियों की बात करें, जिनकी जगह पक्की लग रही है, उसमें सलामी जोड़ी भी शामिल है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पूरी संभावना है कि यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे।
कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल का भी खेलना पक्का
विराट कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल का नाम भी पक्का सा ही लग रहा है। शुभमन गिल चोट के कारण पहला मैच मिस करने वाले हैं, ऐसे में देवदत्त पडिक्कल की एंट्री कराई जा सकती है। देवदत्त पडिक्कल ने अपना एक ही टेस्ट इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, अब उनकी वापसी की संभावना नजर आने लगी है। यानी टीम इंडिया के टॉप 4 करीब करीब तय हैं। इसमें बहुत ज्यादा फेरबदल की संभावना नजर नहीं आती है। इसके अलावा टीम दो विकेट कीपर के साथ मैदान में उतर सकती है। इसमें ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। हालांकि कीपिंग की जिम्मेदारी पंत ही संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं बात अगर जुरेल की करें तो वे बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। यानी सरफराज का पत्ता कटना तय सा नजर आ रहा है।
जसप्रीत बुमराह के साथ नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन
जहां तक गेंदबाजी आक्रमण की बात है तो इसमें जसप्रीत बुमराह तो रहेंगे ही। वे सीरीज के लिए उपकप्तान चुने गए थे, इसलिए रोहित की गैरमौजूदगी में उन्हें पहले टेस्ट में कप्तानी भी करनी होगी। इसके अलावा टीम इंडिया पर्थ की पिच पर केवल एक ही स्पिनर के साथ उतर सकती है। वैसे तो टीम में तीन शानदार स्पिनर्स हैं, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को लिया गया है, लेकिन इस बीच खबर है कि इसमें से अश्विन बाजी मार ले जाएंगे, यानी वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। वे गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी कुछ सहयोग दे सकते हैं। बाकी और किस कॉबिनेशन के साथ टीम मैदान में उतरेगी, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
अगले साल भारत आएगा फुटबॉल का सबसे बड़ा सितारा, यहां खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला
संजू सैमसन को 5 पारियों में 3 शतक ठोकने का मिला बहुत बड़ा इनाम, बनाया गया कप्तान
Latest Cricket News