IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच आज यानी कि 22 नवंबर से खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच का आयोजन पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में किया जाना है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक और बड़ी ऐलान किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए प्राइम मिनिस्टर XI के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
कब खेला जाएगा मैच
टीम इंडिया इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेलेगी। जोकि एक डे-नाइट यानी कि पिंक बॉल टेस्ट मैच होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट के प्रैक्टिस के लिए प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ मैच खेलेगी। जोकि 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनुका ओवल में खेला जाएगा। यही कारण है कि पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर रखा गया है।
रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी
प्राइम मिनिस्टर XI के स्क्वाड में कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। जिसमें स्कॉट बोलैंड का नाम भी शामिल है। स्कॉट बोलैंड भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किए जा सकते हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। प्राइम मिनिस्टर XI के स्क्वाड में कुल 14 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें स्कॉट बोलैंड सबसे ज्यादा अनुभवी प्लेयर हैं। प्राइम मिनिस्टर XI बनाम भारत के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। वह हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं।
प्राइम मिनिस्टर XI की टीम: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, ऐडन ओ’कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोनस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान
भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: जब टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड किया था चकनाचूर, इस जीत के पीछे की जानें अनसुनी कहानी
IPL 2025 Mega Auction: शॉर्टलिस्ट हुए प्लेयर्स में हुई एक और एंट्री, लग सकती है करोड़ों रुपए की बोली
Latest Cricket News