Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट में इस धाकड़ बल्लेबाज ने जड़ा सबसे...

IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट में इस धाकड़ बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज शतक, खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा – India TV Hindi


Image Source : AP
Travis Head

Travis Head Century In Day-Night Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 5 विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने दमदार शतक लगाया है और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

ट्रेविस हेड ने लगाया बेहतरीन शतक

ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह बीच मैदान में भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब रहे। उन्होंने सिर्फ 111 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया और डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक का खुद का रिकॉर्ड ही तोड़ा है। इससे पहले ट्रेविस हेड ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में 112 गेंदों में शतक लगाया था। 

डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज: 

  • 111 गेंद, ट्रेविस हेड बनाम भारत, 2024
  • 112 गेंद, ट्रेविस हेड बनाम इंग्लैंड, 2022
  • 125 गेंद, ट्रेविस हेड बनाम वेस्टइंडीज, 2022
  • 139 गेंद, जो रूट बनाम वेस्टइंडीज, 2017
  • 140 गेंद, असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने अभी तक कुल 141 गेंदों में 140 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए हैं। ये उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक है। इससे अलावा डे-नाइट टेस्ट मैचों में उनका ये कुल तीसरा शतक है। उनसे आगे सिर्फ मार्नस लाबुशेन हैं। जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैचों में कुल चार शतक लगाए हैं। 

डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट: 

  • मार्नस लाबुशेन- 4 शतक
  • ट्रेविस हेड- 3 शतक
  • असद शफीक- 2 शतक
  • दिमुथ करुणारत्ने- 2 शतक

ऑस्ट्रेलिया के पास हुई कुल 115 रनों की बढ़त

ट्रेविस हेड से पहले मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया था और वह 64 रन बनाकर आउट हुए थे। अब हेड के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 115 रनों की हो गई है और उसके 6 विकेट शेष हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी के खाते में एक-एक विकेट गया है।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular