IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है। पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। ऐसे में बल्लेबाजी का सारा दारोमदार विराट कोहली के कंधों पर होगा। रोहित की गैरमौजूदगी में फैंस को पहले टेस्ट में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी जिसका लंबा समय से इंतजार हो रहा है।
पर्थ टेस्ट के दौरान विराट कोहली के पास शानदार रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा। दरअसल, विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है। कोहली ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों की 44 पारियों में 47.48 के औसत से 2042 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
अगर विराट कोहली पर्थ में पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारियों में कुल मिलाकर 102 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह 2 दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। पहले टेस्ट मैच में कोहली 33 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ देंगे। पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2074 रन दर्ज हैं। यही नहीं, कोहली के पास पुजारा के बाद दिग्गज राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा। द्रविड़ के रनों के आंकड़े से कोहली सिर्फ 101 रन दूर हैं। द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 टेस्ट पारियों में 2143 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 74 टेस्ट पारियों में 3630 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि कोहली को सचिन के इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 3630 रन (74 पारी)
- वीवीएस लक्ष्मण- 2434 रन (54 पारी)
- राहुल द्रविड़- 2143 रन (54 पारी)
- चेतेश्वर पुजारा- 2074 रन (45 पारी)
- विराट कोहली- 2042 रन (44 पारी)
Latest Cricket News