Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS: पिंक बॉल से मैच खेलने के बाद रोहित शर्मा...

IND vs AUS: पिंक बॉल से मैच खेलने के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, इस बात से दिखे नाखुश – India TV Hindi


Image Source : GETTY
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

IND vs AUS: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तक काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले को अपने नाम किया और अभी इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो उन्हें इस सीरीज को कम से कम 4-0 से अपने नाम करना होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 06 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाना है। यह एक पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। 

एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच खेला। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ खेला गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारत ने इस मैच में प्राइम मिनिस्टर XI की टीम को 6 विकेट से हराया। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा काफी नाखुश नजर आए। उन्होंने मुकाबले के बाद एक बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले रोहित शर्मा

एडिलेड टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में कहा कि यह काफी शानदार था। एक टीम के रूप में हम जो चाहते थे वह हमें मिल गया। रोहित शर्मा इस बात से नाखुश नजर आए कि बारिश के कारण उन्हें पूरा मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। इस पर उन्होंने कहा कि थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहा कि हमें पूरा खेल नहीं मिल सका। हमें जो भी समय मिला, हमने उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की कोशिश की और हमारे सामने जो कुछ भी था, हमने उसे पा लिया। 

फैंस को लेकर कही ये बात

पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच देखने के लिए कई फैंस पहुंचे थे। रोहित शर्मा ने इसे लेकर कहा कि मैदान में भीड़ को देखना बिल्कुल शानदार था। हमें ऑस्ट्रेलिया आना अच्छा लगता है और हम उन्हें बाहर आकर हमारा समर्थन करते देखना पसंद करते हैं। ऐसा कभी भी समय नहीं रहा जब वे यहां खेल रहे हों और फैंस मैदान पर ना आए हो। लोगों को आते और हमारा समर्थन करते हुए देखकर वाकई अच्छा लगा।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में नए रोल में नजर आएंगे रोहित शर्मा, कप्तान का बड़ा फैसला

Pink Ball टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, मैदान पर लौटा मैच विनर खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular