IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होता है, तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मैच पर टिक जाती हैं। 22 नवंबर से पर्थ में भारत और आस्ट्रेलिया का आमना-सामना होने जा रहा है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। ऐसे में पहला मुकाबला जबरदस्त होने की उम्मीद है। पिछली 2 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने वाली टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। दरअसस, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित की टीम को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 4-0 से हराना होगा। ऐसे में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 4-0 से करना चाहेगी। हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया अपने घर में भारत को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल लग रहा है। अब देखना होगा कि कप्तान की जगह ओपनिंग में कौन उतरता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) टेस्ट सीरीज कब, कहां कैसे देख पाएंगे फैंस?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, फैंस इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप के जरिए भी उठा पाएंगे। इस सीरीज के मैच की टाइमिंग को लेकर कई फैंस काफी कन्फ्यूज हैं। सीरीज के पहले तीन मैचों की टाइमिंग अलग-अलग है। वहीं, आखिरी के दोनों टेस्ट मैचों के शुरू होने का समय समान है। हालांकि सभी मैचों का गवाह बनने लिए फैंस को सुबह जल्दी उठना होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पूरा शेड्यूल
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ (भारतीय समयानुसार 7:50 AM)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (भारतीय समयानुसार 9:30 AM)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट- 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन (भारतीय समयानुसार 5:50 AM)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट- 26-30 दिसंबर, मेलबर्न (भारतीय समयानुसार 5:00 AM)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टेस्ट- 2-7 जनवरी, सिडनी (भारतीय समयानुसार 5:00 AM)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का ऐलान, 3 नए चेहरों को मिला मौका
IND vs AUS: पर्थ में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, एक झटके में पुजारा और द्रविड़ का कीर्तिमान होगा ध्वस्त
Latest Cricket News