IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इस मुकाबले की दूसरी पारी में एक ऐसा कारनामा किया है जिसे आज किसी भी भारतीय जोड़ी ने नहीं किया। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 150 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, इसके बाद किसी ने नहीं सोचा होगा कि भारतीय टीम इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमबैक करेगी।
यशस्वी और केएल का कमाल
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी की है। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले किसी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 200 रन के आंकड़े को पार नहीं किया था। इन दोनों ने मिलकर ऐसा कर दिखाया। इससे पहले साल 1986 में सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने भारत की पहले विकेट के लिए 191 रनों का साझेदारी की थी। ऐसे में 38 सालों के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड को तोड़ एक नया कीर्तिमान अपने नाम पर स्थापित कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट मैच में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी
- यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल – 201 रन (पर्थ)
- सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत – 191 रन (सिडनी)
- चेतन चौहान और सुनील गावस्कर – 165 रन (मेलबर्न)
- आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग – 141 रन (मेलबर्न)
- एमएच मांकड़ और सीटी सरवटे – 124 रन (मेलबर्न)
जायसवाल का शतक
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल ने इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का साथ काफी अच्छे से दिया। हालांकि उनके पास भी इस मैच में शतक जड़ने का एक अच्छा मौका था, लेकिन वह 77 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल को इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने आउट किया और दोनों बल्लेबाजों के बीच हुए इस ऐतिहासिक साझेदारी को तोड़ा।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, 47 सालों के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में किया ऐसा
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई एक और खुशखबरी, बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे रोहित शर्मा
Latest Cricket News