IND vs AUS: भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कमाल के फॉर्म में नजर आए। मुकाबले की पहली पारी में वह भले ही बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में शानदार कमबैक किया और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कंगारू गेंदबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया है। इसी बीच उन्होंने इस मुकाबले में जैसे ही दो छक्के जड़ने उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम था।
जायसवाल के नाम इतने छक्के दर्ज
इस मुकाबले से पहले यशस्वी जायसवाल के नाम इस साल टेस्ट क्रिकेट में कुल 32 छक्के दर्ज थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में उन्होंने जैसे ही दो छक्के जड़े उनके नाम 34 छक्के हो गए और वह टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर आ गए। इससे पहले साल 2014 में मैकुलम ने 33 छक्के जड़े थे। ऐसे में आइए ऐसे टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- 34 – यशस्वी जायसवाल (2024)*
- 33 – ब्रेंडन मैकुलम (2014)
- 26 – बेन स्टोक्स (2022)
- 22 – एडम गिलक्रिस्ट (2005)
- 22 – वीरेंद्र सहवाग (2008)
केएल राहुल के साथ की शानदार साझेदारी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। इस मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो जाने के बाद हर किसी को लगा था कि यह मुकाबला टीम इंडिया के हाथों से बाहर चला गया, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट कर दिया और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने इसके बाद दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दिलाई है। यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 150+ रनों का साझेदारी कर दी है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: पर्थ में टूटा ऐतिहासिक कीर्तिमान, टीम इंडिया ने 1948 के बाद पहली बार किया ऐसा कारनामा
तिलक वर्मा का एक और कमाल, लगा दी शतकों की हैट्रिक
Latest Cricket News