IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में 123 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उनके लिए यह शतक बेहद खास रहा। जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ दिया। इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड में जो रूट को भी पछाड़ दिया है।
रूट के आगे निकले जायसवाल
जायसवाल के नाम अब साल 2024 में टेस्ट मैचों में 10 50+ स्कोर हो गए हैं। जो कि मौजूदा कैलेंडर ईयर में टेस्ट फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे अधिक है। 23 नवंबर को ऑप्टस स्टेडियम में अपने अर्धशतक से पहले जायसवाल 2024 में टेस्ट मैचों में नौ पचास से अधिक स्कोर के साथ जो रूट के बराबर थे। इस मुकाबले में जायसवाल ने एक और खास लिस्ट में खुद को टॉप पर पहुंचाया है। वह भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
- यशस्वी जायसवाल – 10
- जो रूट – 9
- कामिंदु मेंडिस – 8
- बेन डकेट – 7
- दिनेश चांडिमल – 6
- धनंजय डी सिल्वा – 6
- रचिन रवींद्र – 6
- जैक क्रॉली – 6
- शुभमन गिल – 6
टीम इंडिया को दिलाई शानदार शुरुआत
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। इस मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो जाने के बाद हर किसी को लगा था कि यह मुकाबला टीम इंडिया के हाथों से बाहर चला गया, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट कर दिया और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने इसके बाद दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दिलाई है। यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 100+ रनों का साझेदारी की।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर का कमाल, इस टूर्नामेंट में जड़ा शानदार शतक
तिलक वर्मा का एक और कमाल, लगा दी शतकों की हैट्रिक
Latest Cricket News