विराट कोहली और रोहित शर्मा
Virat Kohli vs Rohit Sharma: टीम इंडिया जब 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेलने उतरेगी तो उसका पहला लक्ष्य कंगारुओं को पीटकर फाइनल में एंट्री करना होगा। आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को इतने जख्म दिए हैं, जो अभी तक हरे हैं। अब रोहित शर्मा के पास उन सभी का बदला लेने का सुनहरा मौका है। इस बीच जब रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच के लिए मैदान में उतरेंगे तो इन दोनों के बीच एक दूसरे आगे निकलने की होड़ भी होगी, जो निश्चित तौर पर काफी दिलचस्प होने वाली है।
सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे में सबसे ज्यादा रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनको पीछे छोड़ना तो दूर की बात है, उनकी बराबरी भी फिलहाल होती हुई नजर नहीं आ रही है। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर में 71 मैच खेलकर 3077 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 9 शतक और 15 अर्धशतक वनडे में लगाए हैं। वे अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके बाद नंबर आता है रोहित शर्मा और विराट कोहली का।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में आंकड़े
रोहित शर्मा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 वनडे मैच खेलकर 2379 रन बनाए हैं। इसमें आठ शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का औसत 58.02 का है और इस टीम के खिलाफ वे 96 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। वहीं विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 वनडे मैच खेलकर 2367 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। इस टीम के खिलाफ उनका औसत 53.79 का है और वे 94 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली में केवल 12 रनों का ही फासला
अगर इन दोनों के बीच रनों के फासले की बात करें तो वे केवल 12 रनों का है, जो बहुत मामूली है। मंगलवार यानी 4 मार्च को जब ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए उतरेंगे एक दूसरे को पीछे करने की होड़ भी मची होगी। रोहित शर्मा जहां इस मैच में ओपनिंग के लिए आएंगे, वहीं विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। अगर इन दोनों के बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रन आए तो फिर ये पक्का है कि ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं। भारतीय फैंस उम्मीद भी यही कर रहे होंगे।
साल 2023 में हुई थी दोनों टीमों की वनडे में भिड़ंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 में खेला गया था। जब वनडे विश्व कप का फाइनल कोलकाता के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, इसके बाद अब वनडे में इनका आमना सामना होगा। टीम इंडिया के पास मौका है कि ऑस्ट्रेलिया से उस हार का बदला लिया जाए और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जाने से पहले ही रोक दिया जाए। उम्मीद की जानी चाहिए कि मुकाबला रोचक होगा और टीम इंडिया बाजी मार जाएगी।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो होगा कमाल, फाइनल में विराट कोहली तोड़ देंगे युवराज सिंह का रिकॉर्ड
IND vs AUS: सेमीफाइनल में क्या बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठा है ये खिलाड़ी
Latest Cricket News