टीम इंडिया
India vs Australia Semi Final Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया से टकराती हुई नजर आएगी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने सामने होंगी। टीम इंडिया के सामने जब भी ऑस्ट्रेलिया आती है तो मुकाबला काफी रोचक और संघर्षमय हो जाता है। भारतीय टीम जब 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल मैदान में खेलने के लिए उतरेगी तो क्या उसकी प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव नजर आएगा। ये एक बड़ा सवाल है। इस बीच भारत का एक दिग्गज खिलाड़ी अब तक पूरे टूर्नामेंट में हाथ पर हाथ धरे बैठा है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा उसे मौका ही नहीं दे रहे हैं। क्या सेमीफाइनल में उसे मौका मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।
टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किए गए हैं 5 स्पिनर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई की ओर से किया गया था, तब स्क्वाड में 5 स्पिनर्स को शामिल किया गया था। तब बीसीसीआई का ये फैसला देखकर सभी चौंक गए थे। लेकिन अब पता चल रहा है कि ये निर्णय क्यों लिया गया। दुबई की पिच लगातार सूख रही है और हर दिन वो स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार होती जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में तो भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार स्पिनर्स खिला लिए थे और सभी ने ओवर्स भी किए। अब जब 4 मार्च को मुकाबला होगा तो इस बात की संभावना काफी कम है कि स्पिनर्स को कम किया जाए। सभी चार स्पिनर्स एक बार फिर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ऋषभ पंत को अभी तक नहीं दिया गया है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ तो भारत ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था। इस बीच ऋषभ पंत अभी तक बाहर ही बैठे हैं। उन्हें एक भी बार खेलने का मौका नहीं दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं, जो अपना काम कर भी रहे हैं। मजे की बात ये है कि ऋषभ पंत विशुद्ध कीपर हैं, इसके बाद भी उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नही बन पा रही है और व हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा। भारत वही टीम लेकर फिर से मैदान में उतरेगा, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया को फंसाने के लिए भारत के पास जो सबसे बड़ा और मजबूत हथियार है, वो स्पिन ही है। अगर स्पिनर्स को मदद मिली और गेंद घुमी तो फिर ऑस्ट्रेलिया को पटकना भारत के लिए ज्यादा मुश्किल काम शायद नहीं होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें
कहां खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल, ICC अब तक क्यों नहीं ले पाया फैसला
क्या दुबई में टीम इंडिया को मिल रहा है फायदा, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Latest Cricket News