रोहित शर्मा और शुभमन गिल
IND vs BAN ODIs: चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख अब करीब आ रही है। साथ ही वो दिन भी नजदीक है, जब भारतीय टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में अपने मिशन का आगाज करेगी। पहला मैच पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी, वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होना है। भारत और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज कौन है और क्या ये रिकॉर्ड इस बार ध्वस्त हो पाएगा, चलिए एक नजर डालते हैं।
भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला अहम
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। वैसे तो बांग्लादेश के सामने भारत को ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन ये चैंपियंस ट्रॉफी है और जरा सी चूक भारी पड़ सकती है, इसलिए लापरवाही ना की जाए तो ही बेहतर है।
रोहित शर्मा ने लगाए हैं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 17 वनडे मैच खेलकर 27 सिक्स लगाए हैं। जो सबसे ज्यादा हैं। रोहित ने इस 17 मुकाबलों में 786 रन बनाने का काम किया है। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित का औसत और स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार है। लेकिन आपको जानकार ताज्जुब होगा कि इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद दूसरा नंबर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 10 वनडे मैच खेलकर 16 सिक्स लगाए हैं। यानी इस तरह से देखें तो रोहित के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है।
विराट कोहली और ईशान किशन का भी नाम
अगर एक्टिव खिलाड़ियों की ही बात करें तो इस मामले में भारत की ओर से रोहित शर्मा के बाद दूसरे खिलाड़ी विराट कोहली हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 16 वनडे मैच खेलकर 11 सिक्स लगाए हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच काफी ज्यादा फासला है, जो आसानी से तो नहीं पटेगा। ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ ही वनडे में डबल सेंचुरी लगाई थी। उनके नाम 10 सिक्स दर्ज हैं। इस तरह से देखें तो अभी हाल फिलहाल तो रोहित का रिकॉर्ड टूटते हुए नजर नहीं आता। अब देखना केवल इतना है कि रोहित शर्मा क्या अपने 27 सिक्स की संख्या को क्या 30 के पार ले जा पाते हैं।
यह भी पढ़ें
WPL Points Table: आरसीबी ने बड़ी जीत से लगाई लंबी छलांग, अभी तक नहीं खुला इन दो टीमों का खाता
WPL 2025 में RCB की धमाकेदार जीत, स्मृति मंधाना की शानदार पारी से हारी दिल्ली कैपिटल्स
Latest Cricket News