Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND vs ENG: कंकशन विवाद पर अश्विन का बड़ा बयान आया सामने,...

IND vs ENG: कंकशन विवाद पर अश्विन का बड़ा बयान आया सामने, चौथे टी20 में मचा था बवाल – India TV Hindi


Image Source : GETTY
आर अश्विन

IND vs ENG: भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में कंकशन सब्स्टीट्यूट के उपयोग पर सवाल उठाए। मैच के दौरान, बल्लेबाज शिवम दुबे ने अर्धशतक बनाया, लेकिन अंतिम ओवर में जेमी ओवरटन की गेंद से उनके सिर पर चोट लगी। इसके बाद, टीम इंडिया ने कंकशन प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए दुबे की जगह हर्षित राणा को मैदान पर भेजा। राणा, जो कि एक तेज गेंदबाज हैं, ने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए, और भारत ने 15 रन से मैच जीतकर टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। इस मुद्दे पर आर अश्विन ने अपनी राय रखी है।

क्या बोले अश्विन?

अश्विन ने अपनी यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर इस फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट का मामला था, न कि आईपीएल का, और यह चयन क्रिकेट की गलत गणना का परिणाम था। उनका कहना था कि राणा, जो एक तेज गेंदबाज हैं, को ऑलराउंडर दुबे की जगह नहीं लिया जा सकता था, जबकि रमनदीप सिंह, जो दुबे के समान खिलाड़ी थे, बाहर बैठे थे। अश्विन ने इसे पोएटिक इनजस्टिस करार दिया और यह भी बताया कि पहले स्पिनर चहल ने स्पिनर जडेजा की जगह ली थी, जबकि यहां यह निर्णय समझ से बाहर था।

बटलर ने जताया था विरोध

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी इस फैसले पर असंतोष व्यक्त किया और मैच रेफरी से स्पष्टता की मांग की कि कंकशन प्रोटोकॉल में समान प्रतिस्थापन की क्या नीति होनी चाहिए। अश्विन का मानना है कि इस तरह के फैसले से किसी भी टीम को नुकसान हो सकता है, और इसे लेकर अधिक विचार किया जाना चाहिए। भारत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच खेलेगा, जिसमें यह मुद्दा और भी अहम हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Women U19 T20 World Cup के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारत ने खिताब जीतकर रचा नया कीर्तिमान

इन प्लेयर्स ने भारत को जिताया U19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, विरोधियों के लिए बनीं अबूझ पहेली

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular