Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND vs ENG के बीच तीसरे वनडे के लिए बुलाया गया ये...

IND vs ENG के बीच तीसरे वनडे के लिए बुलाया गया ये प्लेयर, सीरीज के बीच में हुआ फैसला – India TV Hindi


Image Source : GETTY
टॉम बैंटन

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज हो रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल चोटिल हो गए थे। उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लगी। जबकि पहले वनडे मैच में उन्होंने इंग्लैंड के लिए अर्धशतक लगाया था और एक विकेट भी हासिल किया था। बेथेल के चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड की परेशानी बढ़ गई है। इसी वजह से सीरीज के बीच में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए उनके कवर के तौर पर 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन को बुलाया है। 

टॉम बैंटन खेल चुके हैं 6 वनडे मैच

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की रविवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि सोमवार को अहमदाबाद पहुंचने पर जैकब बेथेल की (बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे के लिए) चोट का और आकलन किया जाएगा। अब उनके कवर के तौर पर टॉम बैंटन को बुलाया गया है। उन्होंने छह वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134 रन बनाए हैं। इस दौरान 58 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं टॉम बैंटन

टॉम बैंटन पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खूब रन बना लिए हैं। वह अभी यूएई ILT20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जहां उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। वह अगस्त 2020 में इंग्लैंड के लिए आखिरी बार वनडे मैच खेले थे। 

सोमवार को भारत पहुंचेंगे बैंटन

टॉम बैंटन सोमवार को भारत पहुंचेंगे। भारत तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। इंग्लैंड ने यहां दूसरे वनडे के लिए टीम में तीन बदलाव करते हुए चोटिल बेथेल, ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर की जगह मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को एकादश में शामिल किया। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में जीता था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच कटक के स्टेडियम में हो रहा है। वहीं तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाद के ग्राउंड पर खेला जाएगा।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

रचिन रवींद्र की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, पाकिस्तान के खिलाफ फट गया था माथा

रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का हुआ ऐलान, सिर्फ 2 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर को मिली जगह

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular