Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND vs ENG: टीम इंडिया के साथ जुड़ा ये दिग्गज, तस्वीरें आई...

IND vs ENG: टीम इंडिया के साथ जुड़ा ये दिग्गज, तस्वीरें आई सामने – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में 22 जनवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम कोलकाता पहुंच गई है। दोनों टीमें काफी मेहनत कर रही हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्क्वाड साथ एक दिग्गज जुड़ा है। यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि सीतांशु कोटक हैं। सीतांशु कोटक ने बतौर बल्लेबाजी कोच टीम इंडिया को ज्वाइन किया है। हालांकि बीसीसीआई ने उनके रोल को लेकर कुछ साफ नहीं किया है।

कौन हैं सीतांशु कोटक?

सीतांशु कोटक को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में देखा गया है। उन्हें टीम इंडिया की प्रैक्टिस किट में भारतीय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ स्पॉट किया गया है। सीतांशु कोटक एक दिग्गज खिलाड़ी होने के साथ-साथ शानदार कोच भी रह चुके हैं। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज कोटक एक बेहतरीन सीवी के साथ भारतीय टीम में शामिल हुए हैं। बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में सीतांशु ने हेड बल्लेबाजी कोच के रूप में कई भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेन किया है। तकनीकी रूप से मजबूत होने के अलावा, सीतांशु ने भारत ए और राष्ट्रीय टीम दोनों को कोचिंग दी है, जब भी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी टीमों को कोचिंग देने के लिए उपलब्ध नहीं थे। 2024 में, सीतांशु भारतीय टीम के साथ आयरलैंड गए थे।

Indian Cricket Team

Image Source : GETTY

भारतीय कोचिंग स्टाफ के साथ सीतांशु कोटक

शानदार रहा है क्रिकेटिंग करियर

सीतांशु कोटक ने टीम इंडिया के लिए तो क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका करियर काफी कमाल का रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 130 मुकाबलों में 8061 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में भी उन्होंने 89 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 3083 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत लिस्ट ए क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40+ का रहा है। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट 15 शतक और 55 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उनकी कोटिंग में भारतीय बल्लेबाजों को फायदा होने की उम्मीद है।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular