टीम इंडिया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस बेसब्री के साथ इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने जारी टूर्नामेंट में अब तक चार मुकाबले में खेले हैं और चारों ही में उन्हें जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो उनकी टीम ने भी अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें तीन में जीत और एक में हार (भारत के खिलाफ) मिली है। ऐसे में अब उम्मीद यही है कि फैंस को फाइनल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले।
ICC नॉकआउट में न्यूजीलैंड ने भारत को किया है परेशान
आईसीसी नॉकआउट मैचों में अक्सर भारत पर न्यूजीलैंड का दबदबा रहा है। उन्होंने 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया है। दूसरी ओर, भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी। चूंकि भारत ने अभी तक अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले हैं तो टीम वहां की परिस्थितियों से काफी अच्छे से वाकिफ है। यही वजह है कि इस फाइनल मैच के लिए भारत को फेवरेट्स माना जा रहा है।
भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है
न्यूजीलैंड ने भी इस मैदान पर एक मैच खेला है, इसलिए उन्हें भी काफी हद तक इस बात का अंदाजा है कि वहां की पिच कैसी होगी। भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को पटखनी दी और अब टीम इंडिया की नजरें अपने तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर हैं। भारत चाहेगा कि वो इस मैच में आसानी से न्यूजीलैंड को हरा दे, लेकिन ऐसा करना आसान नहीं होगा। इन सबके बीच अगर आपके मन में ये सवाल हो कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला टाई होता है तो क्या होगा? तो हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
IND vs NZ: फाइनल मैच हुआ टाई तो क्या होगा
आपको अगर याद हो तो 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के साथ मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। वो मैच सुपर ओवर में गया, जिसके बाद भी मैच बराबरी पर ही रहा। नतीजन बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। उस नियम को लेकर उस मैच के बाद काफी विवाद हुआ। इसी वजह से बाद में बाउंड्री काउंट नियम को हटा दिया गया और यह फैसला लिया गया कि टीमें मैच टाई की स्थिति में सुपर ओवर खेलना जारी रखेंगी। ऐसे में यदि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच बराबरी पर समाप्त होता है, तो टीमें तब तक सुपर ओवर खेलेंगी जब तक कि मैच का रिजल्ट नहीं निकल जाता।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ Final: श्रेयस की वजह से कोहली पर पड़ रहा है कम दबाव, अश्विन ने की अय्यर की तारीफ
विराट या रोहित नहीं, 25 साल के इस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा डर रही होगी कीवी टीम, इस मामले में हैं टॉप पर
Latest Cricket News