Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND vs NZ: "इस सीरीज में हमने काफी गलतियां की "; रोहित...

IND vs NZ: “इस सीरीज में हमने काफी गलतियां की “; रोहित ने हार पर दिया बड़ा बयान – India TV Hindi


Image Source : PTI
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप होने के बाद दिया बड़ा बयान।

भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है, जिसमें टीम इंडिया का तीनों ही मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला और उन्हें इस सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को घर पर पहली बार तीन या उससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में इस तरह से हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई में हुए इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को चौथी पारी में 147 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 121 रन बनाकर सिमट गई। इस सीरीज में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफतौर पर देखने को मिली जिसमें उन्होंने कहा कि ये हार आसानी से पचने वाली नहीं है।

हमने एक टीम के रूप में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में हार के बाद हुई प्रजेंटेशन सेरेमनी में इस सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हम सभी जानते हैं कि एक टेस्ट या एक सीरीज हारना कभी आसान नहीं होता है। ये हार कुछ ऐसी है जो आसानी से नहीं पचेगी। हम इस मैच में भी उम्मीद के अनुसार नहीं खेल सके और हमें अपनी गलती को स्वीकार करना होगा। न्यूजीलैंड ने हमारे मुकाबले काफी अच्छा खेला और हमने भी काफी सारी गलतियां की। हमने पहले 2 टेस्ट मैचों की पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिससे हम उसमें पिछड़ गए थे और इस टेस्ट मैच में हम पहली पारी में थोड़ी बढ़त लेने में तो कामयाब हुए और हमें लगा कि हम आगे हैं। इस लक्ष्य को भी हासिल किया जाना चाहिए था लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करना था।

मैं खुद बल्ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं करने की वजह से निराश हूं

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बतौर बल्लेबाज भी काफी खराब रही जिसको लेकर भी उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि आप बोर्ड पर रन भी चाहते हैं और यही मेरे दिमाग में चल रहा था और जब आप अपनी प्लानिंग के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं तो आपको खराब लगता है और यही मेरे साथ हुआ जो काफी निराशाजनक है। पंत और गिल ने अपनी बल्लेबाजी से इस बात को दिखाया कि किस तरह से ऐसी पिच पर बल्लेबाजी की जानी चाहिए। हम पिछले 3 से 4 साल से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं और हम जानते हैं कि किस तरह से खेलना चाहिए, लेकिन इस सीरीज में हम ऐसा करने में पूरी तरह से असफल रहे। हमने एक टीम के रूप में बिल्कुल भी इस सीरीज में अच्छा नहीं खेला और ये हार का सबसे बड़ा कारण भी है।

ये भी पढ़ें

WTC अंक तालिका में भारत को हुआ भारी नुकसान, छिन गया नंबर 1 का ताज

एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular