टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 251 रन बनाए। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने स्पिनर्स का बखूबी इस्तेमाल किया और न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। वहीं इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने अपनी गेंदबाजी से एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
भारतीय स्पिनर्स ने रचा कीर्तिमान
दरअसल इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 50 में से 38 ओवर स्पिनर्स से करवाए। चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में सबसे अधिक स्पिन ओवर फेंकने के मामले में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में टॉप पर चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का सेमीफाइनल मैच है जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में 39.4 ओवर अपने स्पिनर्स से गेंदबाजी करवाई थी। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी टीम इंडिया का नाम है। भारत ने इसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में 37.3 ओवर गेंदबाजी अपने स्पिनर्स से करवाई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में सबसे अधिक स्पिन ओवर
- 39.4 – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2002 सेमीफाइनल
- 38 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2025 फाइनल
- 37.3 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2025
- 36.5 – श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
वहीं अगर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो वहां भारत एक पारी में सबसे ज्यादा स्पिनर ओवर फेंकने के मामले में आज तीसरे नंबर पर है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में 41.2 ओवर गेंदबाजी स्पिनर्स से करवाई थी। वहीं 1998 में केन्या के खिलाफ मैच में 39 ओवर भारतीय स्पिनर्स ने फेंके थे।
वनडे मैच में भारतीय स्पिनर द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर
- 41.2 बनाम वेस्टइंडीज, इंदौर, 2011
- 39 बनाम केन्या, ग्वालियर, 1998
- 38 बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल
- 37.3 बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने सिक्स लगाते ही छुआ नया मुकाम, बाबर आजम को भी कर दिया पीछे
IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच में तोड़ा इस टीम का रिकॉर्ड, बनाई इस खास लिस्ट में जगह
Latest Cricket News