भारतीय क्रिकेट टीम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी फैंस की नजरें एकतरफ जहां इस अहम मुकाबले को लेकर टिकी हुईं हैं तो वहीं ये भी चर्चा देखने को मिल रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। फाइनल मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल से जब इस चर्चा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब से पूरी स्थिति को साफ कर दिया।
अभी हम सभी का ध्यान फाइनल पर
शुभमन गिल जिनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर इसको लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है और मेरे नजरिए से अभी रोहित भाई भी इसको लेकर नहीं सोच रहे होंगे क्योंकि हम सभी का ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले पर है तो अभी फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है। वहीं गिल ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालने को लेकर भी कहा कि मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला है।
रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कर दिया अचानक संन्यास का ऐलान
वनडे से रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा इस वजह से भी काफी देखने को मिल रही है क्योंकि उन्होंने साल 2024 में टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में इस फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। फाइनल मैच में सभी की नजरें कप्तान रोहित के प्रदर्शन पर भी रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
इन 4 प्लेयर्स से भारत को रहना होगा सावधान, पूर्व हेड कोच के इस बयान ने बढ़ाई रोहित की टेंशन
10 साल बाद बदलेगा वनडे क्रिकेट का इतिहास? विराट कोहली ध्वस्त कर सकते हैं इस दिग्गज का रिकॉर्ड
Latest Cricket News