Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND vs SA के बीच खेला जाएगा तीसरा T20 मैच, दिल्ली कैपिटल्स...

IND vs SA के बीच खेला जाएगा तीसरा T20 मैच, दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को बनाया बॉलिंग कोच; खेल की 10 बड़ी खबरें – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
INDIA TV

Sports Top 10: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां वह चार मैचों की टी20 सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने 61 रनों की बेहतरीन जीत के साथ किया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें तीन विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज यानी 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपनी टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाने का ऐलान किया है।

सेंचुरियन में खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा टी20 मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। ये मुकाबला सेंचुरियन सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है क्योंकि मुकाबला जीतने वाली टीम के लिए सीरीज हार का खतरा खत्म हो जाएगा। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच को लेकर बात की जाए तो ये तेज गेंदबाजों को मदद देती है। यहां की पिच में काफी उछाल और गति होती है जिससे तेज गेंदबाजों को अपनी गेंदों में ज्यादा प्रभाव दिखाने का मौका मिलता है। साउथ अफ्रीका की अन्य पिचों की तुलना में यहां गेंद बल्ले पर ज्यादा तेजी आती है।

वेस्टइंडीज ने आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए किया अपनी स्क्वाड का ऐलान

वेस्टइंडीज की टीम इस समय अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके पहले 2 मुकाबलों में विंडीज टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें पहले दो मुकाबलों से सस्पेंड रहने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की टीम में वापसी हुई है। हीं टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल बाएं टखने के चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। रसेल की जगह पर टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर शमर स्प्रिंगर को शामिल किया गया है।


रोवमन पावेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।

श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए नील मैकेंजी को बनाया अपना सलाहाकार कोच

श्रीलंका क्रिकेट ने साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी नील मैकेंजी को अपने कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया है, जिसमें उन्हें इस सीरीज के 2 मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम का सलाहाकार कोच नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट की तरफ जारी किए गए आधिकारिक बयान के जरिए दी गई। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर से एक दिसंबर तक डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 5 से 9 दिसंबर तक गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा।

आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाड़ी रीस टॉपले पर लगाया जुर्माना

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। लगातार हो रही इंजरी के कारण वह काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए और उन्होंने इसके बाद गुस्से में कुर्सी को फेंक दिया था। कुर्सी को फेंकने के कारण आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में सीरीज के पहले मैच के दौरान टॉपले को गेंद फेंकने के दौरान दाहिने घुटने में चोट लग गई थी।

मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया अपना बॉलिंग कोच

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी से ही अपनी तैयारियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने भारत को वर्ल्ड कप जिता चुके प्लेयर मुनाफ पटेल को अपनी टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने हेमंग बदानी को अपनी टीम का नया हेड कोच कुछ समय पहले नियुक्त किया था। मुनाफ पटेल अभी 41 साल के हैं और उनके अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा

न्यूजीलैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को बुरी तरह से हराने के बाद इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है। कीवी टीम ने श्रीलंका में 1-1 से टी20 सीरीज को बराबरी पर खत्म किया वहीं अब उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। श्रीलंकाई टीम को इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा झटका पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा के रूप में लगा है। दरअसल सीरीज के दूसरे टी20 मैच में हसरंगा को हैमस्ट्रिंग की दिक्कत का सामना करना पड़ा था जिसके बाद अब वह पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेंगे मुकाबला

मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। बंगाल की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। जो 13 नवंबर (बुधवार) से इंदौर में शुरू होने जा रहा है। शमी के बंगाल की टीम से जुड़ने से उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा। मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे हैं। शमी ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था।

नौमान अली ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नोमान अली ने कुल दो टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 13.85 की औसत से कुल 20 विकेट लिए। खास बात ये रही है कि प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के लिए उन्होंने कगिसो रबाडा और मिचेल सेंटनर को पीछे कर दिया है।  पाकिस्तान के पिछली बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड बाबर आजम ने साल 2023 के अगस्त महीने में जीता था। अब 14 महीने के बाद पाकिस्तान का कोई प्लेयर ये अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहा है।

संजू सैमसन के पास रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का मौका

संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के नए सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। वह अपने अनुभव का पूरा फायदा भी उठा रहे हैं। कप्तान सूर्या ने उन्हें काफी मौके भी दिए हैं। अब वह टी20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में इस साल 46 छक्के लगाए हैं। वहीं संजू सैमसन के नाम भी इतने ही छक्के दर्ज हैं। संजू अगर एक छक्का तीसरे टी20 मैच में लगा देते हैं तो, वह इस लिस्ट में रोहित शर्मा को पीछे कर देंगे। इस लिस्ट में टॉप पर अभिषेक शर्मा का नाम है। उन्होंने इस साल 60 छक्के टी20 क्रिकेट में जड़े हैं।

अमेलिया केर ने जीता आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने हाल ही में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था, जिसमें अमेलिया केर का रोल सबसे अहम रहा। अब आईसीसी ने अमेलिया केर को अक्टूबर महीने के लिए वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया है। आईसीसी वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने के बाद अमेलिया केर ने कहा कि यह पुरस्कार प्राप्त करना सम्मान की बात है क्योंकि दुनिया भर में कई विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं जो इसके हकदार हैं।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular