indian-railways-kashmir-apples-delhi-adarsh-nagar | Ambala News | रेलवे ने कश्मीर के लिए पार्सल स्पेशल चलाने का ऐलान: कश्मीर का ताजा सेब अब दिल्ली में मिलेगा, सुबह 5 बजे आदर्श नगर पहुंचेगी – Ambala News

2 Min Read



भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी के छोटे किसानों को जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने JPP-RCS ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है ताकि वे अपने नाशवान उत्पादों को प्रतिदिन बडगाम-आदर्श नगर-बडगाम (BDGM-ANDI-BDGM) मार्ग पर भेज सकें।

.

जानकारी के अनुसार, यह सेवा दिल्ली के आदर्श नगर से 13.09.2025 को 12.10 बजे तथा बडगाम से 15.09.2025 को 06.15 बजे से शुरू होगी। अब इस ट्रेन से जम्मू के किसान दिल्ली से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे।

उपभोक्ताओं तक समय से सब्जी-फल पहुंचेंगे

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस ट्रेन की शुरुआत से अब सभी फल और सब्जियां उपभोक्ताओं तक समय पर आसानी से पहुंच सकेंगी।

ट्रेन में ये रहेगी कॉन्फिग्रेशन

JPP-RCS ट्रेन स्वाएं बडगाम आदर्श नगर-बडगाम (BDGM-ANDI-BDGM) ट्रेन सेवा 8 VPS + 1 SLR के साथ चलेगी तथा बाड़ी ब्राह्मण (BBMN) पर मध्यवर्ती लोडिंग/अनलोडिंग सुविधा उपलब्ध होगी। यह सेवा पंजीकृत JPP-RCS एकत्रकों (Aggregators) के लिए शुरू की गई है।

पोर्टल पर होंगे रजिस्ट्रेशन

हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जो भी इसमें इच्छुक हों वे अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से ऑनलाइन पोर्टल www.fois.indianrail.gov.in पर लॉगिन करके पंजीकरण कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के वाणिज्य विभाग से भी संपर्क किया जा सकता है।

सुबह जल्दी दिल्ली पहुंचेगी

हिमांशु ने आगे बताया कि 8 डिब्बे वाली पार्सल वैन ट्रेन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह ट्रेन बड़गाम से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे दिल्ली के आदर्श नगर पहुंचेगी, जिससे सेब बाजार में सुबह जल्दी पहुंच सकेगा। भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त पार्सल वैन उपलब्ध कराने और मांग बढ़ने पर ट्रेनों का आकार बढ़ाने की अपनी तत्परता की पुष्टि की है। प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, उत्तर रेलवे और मंडल रेल प्रबंधक, जम्मू सहित रेलवे अधिकारी, सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य के अधिकारियों, बागवानी विभाग और विभिन्न फल उत्पादक संघों और व्यापारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।



Source link

Share This Article
Leave a Comment