Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
HomeबॉलीवुडIndore: Diljit Dosanjh Concert Sparks Controversy Over Ticket Black Marketing | 50...

Indore: Diljit Dosanjh Concert Sparks Controversy Over Ticket Black Marketing | 50 हजार में बिक रही 5 हजार की टिकट: इंदौर में सिंगर दिलजीत दोसांझ के लाइव कनसर्ट पर विवाद; सिख समाज बोला-कालाबाजारी हो रही – Indore News


दिलजीत दोसांझ भारत में ‘दिल-लुमिनाती टूर’ कर रहे हैं। इसी का एक शो इंदौर में 8 दिसंबर को होने वाला है।

इंदौर में 8 दिसंबर को मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का लाइव कनसर्ट होने वाला है। इस कार्यक्रम के टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप लग रहे हैं। इंदौर-2 से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने टिकट की कालाबाजारी का विरोध करते हुए सिख समाज को उचित राशि पर टिकट

.

बता दें कि दिलजीत दोसांझ भारत में ‘दिल-लुमिनाती टूर’ कर रहे हैं। इसी का एक शो इंदौर में होने वाला है।

सिख समाज बोला- टिकट की कालाबाजारी से ठेस पहुंची दिलजीत दोसांझ के लाइव कनसर्ट को लेकर सिख समाज में काफी उत्साह है। कुछ दिन पहले इस कार्यक्रम के टिकट कि ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई और कुछ ही मिनटों में बिक्री बंद भी हो गई। अब टिकट की मोटी कालाबाजारी का मामला सामने आया है। दूसरे शहरों से लोग इंदौर आकर होटलों में आकर रुके हैं और ऊंचे दामों पर सौदेबाजी कर रहे हैं।

सिख समाज ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में लिखा है-

आपसे निवेदन है कि इंदौर का सिख समाज भी इस कार्यक्रम का साक्षी बनना चाहता है। आयोजकों की ओर से तय दाम पर ही टिकट खरीदना चाहता है। लेकिन, काला बाजारियों ने सिख समाज के उत्साह को ठेस पहुंचाई है।

QuoteImage

सिख समाज को उचित राशि पर टिकट उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

सिख समाज को उचित राशि पर टिकट उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

मेंदोला बोले- 5 हजार का टिकट 50-50 हजार में बिक रहा विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि मैं सिख समाज के साथ कलेक्टर से मिलने आया हूं। यहां पर कनसर्ट का आयोजन स्थल बहुत छोटा है। वहां की सड़क काफी संकरी है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम के हालात बनने से हमारा पूरा क्षेत्र प्रभावित होगा। इस आयोजन के टिकट की काला बाजारी हो रही है। 5 हजार के टिकट 50-50 हजार रुपए में बिक रहा है।

कार्यक्रम में शराब परोसने की परमिशन भी दी गई है। कलेक्टर से निवेदन किया है कि शराब की परमिशन न दी जाए। वहीं, लोगों को 5 हजार का टिकट 5 हजार में ही मिले, ऐसी व्यवस्था प्रशासन करे। इसके लिए हमने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

कलेक्टर ने कहा- नियमानुसार ही अनुमति दी जाएगी कलेक्टर आशीष सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि सिख समाज ने इंदौर में दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसमें ट्रैफिक, टिकट के साथ ही अन्य कुछ चीजों के बारे में लिखा है। नियमानुसार जो भी होगा उसी के आधार पर अनुमति दी जाएगी। कार्यक्रम में आबकारी नियमों का पालन भी कराया जाएगा। प्रशासन इस बात का भी पूरा ध्यान रखेगा कि कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक के हालात न बिगडे़ं।

दोसांझ देश भर के 10 बड़े शहरों में कनसर्ट कर रहे हैं। सबसे बड़ा शो दिल्ली में हुआ था।

दोसांझ देश भर के 10 बड़े शहरों में कनसर्ट कर रहे हैं। सबसे बड़ा शो दिल्ली में हुआ था।

कालाबाजारी को लेकर लॉ स्टूडेंट ने भेजा था नोटिस दिलजीत दोसांझ देश भर के 10 बड़े शहरों में कनसर्ट कर रहे हैं। इस कनसर्ट का सबसे बड़ा शो दिल्ली में हुआ था। लेकिन टिकट के रेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। बता दें कि दिलजीत का ये शो कुछ घंटों में ही फुल हो गया था। ऐसे में एकदम से आए टिकट के रेट में उछाल को लेकर दिलजीत की फैन और लॉ स्टूडेंट रिद्धिमा कपूर ने उन्हें लीगल नोटिस भेज था।

दिलजीत के अलावा ये नोटिस जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया था। नोटिस में कहा गया था कि टूर से पहले टिकट की कीमतों में हेराफेरी की गई है, जो अनुचित है।

टिकट बुक कराने के नाम पर युवक से 90 हजार ठगे 8 दिसंबर को होने वाले शो के नाम पर 1 महीने पहले ठगी का मामला भी सामने आया था। एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर टिकट बेचने की स्टोरी डालकर एक युवक को झांसे में लिया और 9 टिकट के बदले 90 हजार रुपए ठगे थे।

युवक ने अपने और दोस्तों के लिए 9 टिकट लेने के 90 हजार 800 रुपए क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए ट्रांसफर किए थे। फरियादी ने आरोपी का सोशल मीडिया अकाउंट देखा जो अब एक्टिव नहीं है। आरोपी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो कॉल डिसकनेक्ट होने लगा। बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। तब पुलिस में शिकायत की गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular