शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर एक वक्त तक टीम इंडिया की सेट-अप का अहम हिस्सा थे। लेकिन इन दिनों वो भारतीय टीम में वापसी करने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी शार्दुल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली और पिछले साल हुए IPL मेगा ऑक्शन में भी वो अनसोल्ड रहे थे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने अब काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है। उन्हें एसेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। वह डिवीजन एक के सात मैचों में एसेक्स की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
घरेलू क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन रहा था शानदार
टीम इंडिया में वापसी करने के लिए शार्दुल ठाकुर इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वो मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे और वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शार्दुल ने पिछले महीने जम्मू & कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में क्रमशः 51 और 119 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने अगले मैच में मेघालय के खिलाफ 84 रन की तूफानी पारी खेली और गेंदबाजी के दौरान हैट्रिक ली थी।
काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए उत्साहित हैं शार्दुल ठाकुर
एसेक्स की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक शार्दुल ने कहा कि वो अगले सत्र में एसेक्स की तरफ से खेलने को लेकर उत्साहित हैं। इससे उन्हें नई चुनौतियों का सामना करने और उन्हें अपनी प्रतिभा और कौशल को दिखाने का मौका मिलेगा। काउंटी क्रिकेट ऐसा है जिसका वो शुरू से हिस्सा बनना चाहते थे और उन्हें बहुत खुशी है कि वो काउंटी में एसेक्स के लिए खेलेंगे।
भारत के लिए 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं शार्दुल
शार्दुल ठाकुर भारत के सफल ऑलराउंडर में से एक हैं। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 T20Is में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच दक्षिण के खिलाफ 2023-24 के दौरे पर खेला था। शार्दुल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं। ऐसे में अगर वो काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें फिर से टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, कराची में आज किसका रहेगा बोलबाला, जानें पहले मैच की पिच रिपोर्ट
फ्री में कैसे देखें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला, ये रही मैच की टाइमिंग
Latest Cricket News