Gujarat Titans: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 दिसंबर को होना है। सभी टीमें ने अपनी रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी है। गुजरात टाइटंस ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है। इनमें शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान शामिल हैं। ऑक्शन में गुजरात के पास एक RTM करने का मौका होगा। आईपीएल 2024 में गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। तब टीम सिर्फ पांच मुकाबले जीतने में सफल हो पाई थी। अब आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीत चुके पार्थिव पटेल को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
पार्थिव को मिली दोहरी जिम्मेदारी
गुजरात टाइटंस की टीम ने पार्थिव पटेल को सहायक और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पार्थिव मुख्य कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे। फ्रेंचाइजी ने द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि गुजरात टाइटन्स को अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में पार्थिव पटेल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने 17 साल के शानदार करियर का अनुभव टीम के साथ जोड़ेगा। गुजरात टाइटंस आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तैयारी कर रहा है और ऐसे में पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मुंबई इंडियंस के लिए जीत चुके खिताब
पार्थिव पटेल ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। यह पहला अवसर होगा जबकि वह आईपीएल में कोच की भूमिका निभाएंगे। वह पिछले तीन सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे थे। वह आईएलटी20 के पहले सत्र में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे। उनके पास अनुभव है, जो गुजरात टाइटंस की टीम के काम आ सकता है।
IPL में खेले 100 से ज्यादा मैच
पार्थिव पटेल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने मुंबई की टीम के लिए साल 2017 में आईपीएल की ट्रॉफी भी जीती थी। उन्होंने IPL के 139 मैचों में 2848 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा अपने 17 साल के करियर में पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और कुछ टी20 मैच खेले।
यह भी पढ़ें:
आईसीसी रैंकिंग में संजू सैमसन ने काटा गदर, शतक और शून्य के बाद लगाई लंबी छलांग
सूर्यकुमार यादव को आईसीसी रैंकिंग में भयंकर नुकसान, अब इस बल्लेबाज ने छोड़ दिया पीछे
Latest Cricket News