मयंक यादव
IPL 2025 के बीच बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जुड़ी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमें में रफ्तार के सौदागर की एंट्री होने जा रही है। हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज मयंक यादव की, जिनके मंगलवार तक लखनऊ की टीम में शामिल होने की उम्मीद है। मयंक यादव की वापसी से लखनऊ की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी।
मयंक 19 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले लखनऊ के अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। लखनऊ ने IPL 2025 का आगाज मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप के बिना किया था। ये सभी गेंदबाज अलग-अलग चोटों से उबर रहे थे। IPL के 18वें सीजन के आगाज के साथ ही मोहसिन खान भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद उनकी जगह मेगा ऑक्शन मेंअनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर को शामिल किया था।
शार्दुल ठाकुर के टीम से जुड़ने के कुछ दिन बाद ही आवेश और आकाश दीप भी टीम में शामिल हो गए। आवेश और आकाश तब से अब तक एलएसजी के 6 मैचों में से क्रमशः 5 और 3 मैच खेल चुके हैं। कमजोर तेज गेंदबाजी आक्रमण के बावजूद LSG की टीम अब तक 4 मैच अपने नाम कर चुकी है।
6 महीने बाद होने जा रही वापसी
मयंक यादव पिछले साल अक्टूबर के बाद से ही मैदान से दूर हैं। वह पीठ की चोट से उबर रहे थे। 22 साल के गेंदबाज को पीठ में उस वक्त चोट लगी थी, जब उनका इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था। उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन T20 मैच खेले थे। उसके बाद चोट लगने के बाद वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए और अब करीब 6 महीने बाद उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी होने जा रही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: एडेन मारक्रम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, शमर जोसेफ, मिचेल मार्श, मणिमरण सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी।
Latest Cricket News