IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर में में IPL क्रिकेट मैच में सट्टेबाज बेखौफ होकर दांव लगा रहे हैं। वहीं, चौक-चौराहों पर सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार की शाम RCB और गुजरात टाइटंस के बीच चल रहे मैच में सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों
.
एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले में जुआ-सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अफसरों के साथ ही थाना प्रभारियों को जुआ-सट्टा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने कहा है। लेकिन, उनके हिदायत के बाद भी शहर से लेकर गांव तक जुआ और सट्टा का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसमें पुलिस अफसर और थानेदारों की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहा है। यही वजह है कि सख्त निर्देशों के बाद थानेदार छोटी-मोटी कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रहे हैं।
सट्टा लिखने वाले एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सटोरियों का त्योहार बना IPL क्रिकेट शहर में IPL क्रिकेट मैच सटोरियों का त्योहार बन गया है। जब से मैच शुरू हुआ है बड़े खाईवाल और सट्टेबाज भूमिगत होकर एजेंट के माध्यम से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन दांव लगा रहे हैं। इस कारोबार के जानकारों का दावा है कि रोज एक से दो करोड़ रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को पुलिस अफसरों को सकरी क्षेत्र के ग्राम हाफा में मोबाइल एप के माध्यम से आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मैच पर आनलाइन सट्टे की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस की टीम ने गांव में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान राजाराम ध्रुव (28), मविस कनौजे (25), ललित कुमार श्रीवास (40) और विनोद श्रीवास (41) को पकड़ लिया गया। इनके पास से सट्टे का हिसाब, आठ मोबाइल, एक एलईडी टीवी, एक सेटअप बाक्स, दो हजार 260 रुपए बरामद किया गया।
खाईवाल का नाम आया सामने, तलाश में जुटी पुलिस इस कार्रवाई के दौरान पूछताछ में पता चला कि मोपका के गार्डन कालोनी में रहने वाले अविनाश माधवानी इन आरोपियों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। उन्हें खाईवाल अविनाश ने ही उन्हें लाइनअप किया था। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि खाईवाल अविनाश माधवानी आईपीएल शुरू होने के पहले ही शहर छोड़ चुका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके पुराने रिकार्ड की भी जांच चल रही है। आरोपी के गिरफ्तार होने पर उसके साथियों की जानकारी भी मिलेगी। पुलिस का दावा है कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

100 रुपए मजदूरी में सट्टेबाज के लिए कर रहा था काम।
मेन रोड पर सट्टा लिखते युवक गिरफ्तार, खाईवाल फरार इधर, सिटी कोतवाली पुलिस ने तेलीपारा रोड स्थित जैन लस्सी दुकान के पास सट्टा लिखते एक युवक को गिरफ्तार किया। है। उसके पास से दो हजार 340 रुपए, सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है। पकड़े गए युवक ने मुख्य सटोरिए के रूप में नरेश पंजवानी का नाम बताया, जो फरार है। दरअसल, एसपी के निर्देश पर तेलीपारा रोड स्थित जैन लस्सी दुकान के पास पुलिस की टीम पहुंची, जहां एक व्यक्ति खुलेआम अंकों की सट्टा-पट्टी लिख रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर कतियापारा निवासी आशीष भोई (24) को पकड़ लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह रिंकू उर्फ नरेश पंजवानी (40), निवासी देवरीखुर्द के लिए सट्टा-पट्टी लिख रहा था। उसके के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस खाईवाल नरेश पंजवानी की भी तलाश करने का दावा कर रही है।
100 रुपए रोजी में लिख रहा था सट्टा दरअसल, शहर में सट्टेबाजों ने अपना एरिया बांट लिया है। हर थाना क्षेत्र में अलग-अलग सट्टेबाज और खाईवाल सक्रिय है, जो अपने एजेंट के जरिए इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं। बरखदान चेकडेम के पास एक व्यक्ति सट्टा लिख रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच गई, जहां पन्ना लाल सांतरा (55) को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह चीना मानिकपुरी के लिए 100 रुपए रोजी पर सट्टा लिखता है। उसके पास से दो हजार 400 रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जंगल में दबिश देकर पुलिस ने 12 जुआरियों को पकड़ा है।
जंगल में चल रहा था जुआ, 12 गिरफ्तार कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में खुलेआम जुआ चल रहा था। जहां दबिश देकर पुलिस ने 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 13 हजार 20 रुपए, आठ मोबाइल और पांच मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
दरअसल, इस इलाके में जुआरी जगह बदल-बदल कर जुआ खेल रहे थे। जिस पर सिरहा जंगल में कोटा थाना प्रभारी आइपीएस सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा है।
जिसमें बेलगहना के कृष्णनगर निवासी मो. इब्राहीम उर्फ सोनू (30), बेलगहना के डिपरापारा निवासी संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति (40), बेलगहना के सिलपहरी निवासी बलराम सिंह (32), करहीकछार निवासी तारन दिलहरे (28), केंदाडांड निवासी परमानंद दास मानिकपुरी (29), डिपरापारा के प्रदीप प्रजापति उर्फ पिंटू (42), बरभाठा भेलवाटीकरी निवासी सुरेंद्र कुमार उरेती (30), नवाडीह सिलपहरी के संतोष जैन (45), करहीकछार निवासी मनीष कुमार कुर्रे (30), करहीकछार के रितेश पटेल उर्फ राजू (25), पंडरापथरा निवासी अंसार अंसारी (34), कोनचरा निवासी राजू पटेल (36) शामिल हैं। सभी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।