आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है। अब टीमें अगले सीजन के लिए तैयार हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजियों के अलावा फैंस को भी इस दिन का इंतजार था। अब तस्वीर साफ हो गई है। लेकिन कुछ टीमों के कप्तान को लेकर अभी सस्पेंस है। इसमें आरसीबी भी शामिल है। अब सबसे बड़ा सवाल इस वक्त यही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा। अभी तीन बड़े दावेदार उभरकर सामने आ रहे हैं। लेकिन आखिर में कमान किसे सौंपी जाएगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
टीम ने 22 खिलाड़ियों को मिलाकर बनाया है स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी ने इस बार के ऑक्शन में कुल 22 खिलाड़ी खरीदे हैं। टीम अगर चाहती तो 25 खिलाड़ी तक अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती थी, लेकिन मैनेजमेंट को शायद इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई होगी। टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल जैसे खिलाड़ी अपने साथ रिटेन किए थे। इस बार नीलामी में कई धाकड़ खिलाड़ी खरीदे हैं। लेकिन जो खिलाड़ी खरीदे गए हैं, उसमें क्या कोई कप्तान भी है, इसका जवाब मिलना बाकी है। पिछले साल तक टीम की कमान फॉफ डुप्लेसी के हाथ में थी, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया था। फॉफ अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए हैं।
क्या विराट कोहली फिर से बनेंगे आरसीबी के कप्तान
अगर आरसीबी के नए कप्तान की बात करें तो सबसे बड़े दावेदार तो खुद विराट कोहली ही हैं। खास बात ये भी है कि विराट कोहली ने खुद ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी, ये उनकी मर्जी थी, उनसे शायद किसी ने भी ऐसा करने के लिए कहा नहीं होगा। अब अगर फिर से वे कप्तानी करना चाहते हैं तो शायद उन्हें कोई रोकेगा भी नहीं। कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। यानी वे कमान संभाल सकते हैं। वैसे तो अभी आईपीएल दूर है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास इस बारे में विचार करने का काफी वक्त है।
फिल साल्ट भी बन सकते हैं आरसीबी के कप्तान
विराट कोहली के अलावा टीम के पास कप्तानी का एक भी विकल्प है। टीम ने इस बार की नीलामी में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक फिल साल्ट को 11 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में खरीदा है। वे इससे पहले केकेआर के लिए खेल रहे थे। फिल साल्ट की भूमिका केकेआर को खिताब जिताने में काफी महत्वपूर्ण रही है। फिल साल्ट इसलिए भी आरसीबी के कप्तानी के दावेदार हैं, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड का अगला कप्तान माना जा रहा है। अभी तक वे दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपनी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और दोनों मैच टीम जीतने में कामयाब रही है। ये बात भी उनके पक्ष में जाती है। ऐसे में कप्तानी के दावेदार हैं।
लियाम लिविंगस्टन भी एक विकल्प के तौर पर मौजूद
इसके अलावा आरसीबी की कप्तानी के लिए एक और दावेदार है, जिनका नाम है लियाम लिविंगस्टन। इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे लियाम लिविंगस्टन को इस बार आरसीबी ने अपने पाले में किया है। उन्हें 8.75 करोड़ रुपये में अपने साथ किया गया है। वे टीम के लिए फिनिशर और ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। लिविंगस्टन भी तीन वनडे मैचों में कप्तानी की है। इसमें से टीम ने एक मैच जीता है और दो में हार मिली है। लेकिन सवाल यही है कि क्या आरसीबी की टीम लियाम को अपने नए कप्तान के तौर पर देख रही है। इसका जवाब आने वाले वक्त में ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें
IPL Auction में इन दिग्गजों को नहीं मिला कोई भाव, टीमों ने फेर लिया मुंह, ये तो रह चुके हैं कप्तान
IPL 2025 ऑक्शन के बाद किस टीम के पर्स में कितना पैसा बाकी, खरीदे जा सकते थे इतने और खिलाड़ी
Latest Cricket News