Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025: जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी पारी को...

IPL 2025: जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी पारी को बताया सोने पर सुहागा – India TV Hindi


Image Source : PTI
श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने 25 मार्च को पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया किया। उन्होंने नाबाद 97 रनों की पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से मात दी। अय्यर ने इस पारी को ‘सोने पर सुहागा’ बताया, क्योंकि उन्होंने न केवल टीम के लिए अहम योगदान दिया बल्कि खुद को एक नई फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में साबित भी किया। अय्यर ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 42 गेंदों पर 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 97 रन बनाए, जिससे पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम पांच विकेट खोकर 232 रन तक ही पहुंच सकी।

जीत के बाद अय्यर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पंजाब की कप्तानी करते हुए अपने पहले मुकाबले में 97 रन बनाना ‘सोने पर सुहागा’ है। उन्होंने बताया कि परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालना उनके लिए अहम था। पहली गेंद पर चौका जड़ने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और रबाडा की गेंद पर लगाए गए छक्के ने उनकी लय को और मजबूत कर दिया।

कप्तान ने की साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ 

अय्यर ने टीम के अन्य बल्लेबाजों, खासकर शशांक सिंह और प्रियांश आर्य की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिच पर अतिरिक्त उछाल था, लेकिन बल्लेबाजों ने खुद को जल्दी ढाल लिया। शशांक ने 16-17 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम के स्कोर को और मजबूती दी। अय्यर ने बताया कि ओस के कारण मैच का परिदृश्य बदल सकता था, लेकिन टीम अपनी रणनीति पर अडिग रही।

गेंदबाजी में अहम योगदान देने वाले विजयकुमार वैशाख और अर्शदीप सिंह की भी अय्यर ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वैशाख का रवैया बेहद सकारात्मक रहता है और उसने दबाव में शानदार गेंदबाजी की। वहीं, अर्शदीप ने भी अहम भूमिका निभाई, खासकर रिवर्स स्विंग और लार से मिल रही मदद का फायदा उठाकर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।

दूसरे मैच में लखनऊ से होगी भिड़ंत 

पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में गुजरात को हराकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम आने वाले मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहती है। पंजाब की टीम अपना दूसरे मैच 1 अप्रैल को खेलेगी। इस मैच में अय्यर की टीम का लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना होगा। 

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान पंजाब के लिए पहले ही मैच में किया कमाल, डेविड वॉर्नर का कीर्तिमान ध्वस्त

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular