Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025: बटलर और बोल्ट के जाने के बाद कैसी होगी राजस्थान...

IPL 2025: बटलर और बोल्ट के जाने के बाद कैसी होगी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI – India TV Hindi


Image Source : PTI
यशस्वी जायसवाल & संजू सैमसन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया था। उनका ये फैसल कितना सही है या गलत, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा। राजस्थान रॉयल्स के पास इस सीजन के लिए जोस बटलर नहीं हैं। टीम ने ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे प्लेयर्स को भी रिलीज किया था। इस सीजन के लिए राजस्थान ने अपने स्क्वॉड में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, ऐसे में आगामी सीजन के लिए उनकी प्लेइंग XI क्या होगी ये सबसे बड़ा सवाल है।

राजस्थान के लिए कौन करेगा ओपनिंग

जब बात प्लेइंग XI की आती है, वहां सबसे पहले हम ओपनर्स की बात करेंगे। ओपनिंग के लिए उनके पास यशस्वी जायसवाल हैं लेकिन उनका पार्टनर कौन होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। बटलर की गैरमौजूदगी में ये भूमिका कप्तान संजू सैमसन निभा सकते हैं। वो टीम इंडिया के लिए टी-20 में ओपनिंग कर चुके हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी आईपीएल 2025 में RR के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकती है। राजस्थान रॉयल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में नितीश राणा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल हैं। ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। नीतीश राणा के आने से राजस्थान का बैटिंग काफी मजबूत नजर आ रहा है। वहीं शिमरन हेटमायर और शुभम दुबे अंत में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। 

राजस्थान की बॉलिंग लाइन अप

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर कुछ अच्छे गेंदबाज उनके स्क्वॉड में मौजूद हैं। तेज गेंदबाजी के लिए उनके पास संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर होंगे। दोनों ही गेंदबाज शुरुआत में और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में युद्धवीर सिंह को मौका मिल सकता है, जो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। उनके पास आकाश मधवाल भी एक ऑप्शन हैं। वहीं अगर स्पिनर्स की बात करें तो फिर श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा और महीश तीक्ष्णा प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स का स्पिन डिपार्टमेंट भी काफी मजबूत नजर आ रहा है।

IPL 2025 के पहले मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा और युद्धवीर चरक/आकाश मधवाल

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्म, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, युद्धवीर सिंह, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़

यह भी पढ़ें

IPL 2025: SRH के पास है धुरंधर खिलाड़ियों की फौज, पहले मैच में ऐसी हो सकती है उनकी प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स के इस धाकड़ खिलाड़ी ने गेंद से बरपाया कहर, हैट्रिक लेकर मचाया तहलका

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular