डेवाल्ड ब्रेविस
आईपीएल 2025 के सीजन में यदि किसी एक चीज को लेकर अब तक सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है तो वह अंपायर के कुछ ऐसे फैसले जो काफी विवादित रहे हैं। ऐसा ही कुछ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान भी उस समय देखने को मिला जब सीएसके टीम के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को ऑन फील्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया। ब्रेविस ने अंपायर के इस फैसले को लेकर डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन उसे मना कर दिया जिसको लेकर सबसे ज्यादा हैरानी देखने को मिली।
स्क्रीन पर टाइमर नहीं आने से बनी दुविधा की स्थिति
आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके एक समय टारगेट का काफी शानदार तरीके से पीछा कर रही थी, लेकिन 17वें ओवर में जो आरसीबी की तरफ से लुंगी एनगिडी ने फेंका उसने इस मैच का रुख पलटने का काम किया। एनगिडी ने पहले अपने इस ओवर की दूसरी गेंद पर आयुष म्हात्रे का बड़ा विकेट हासिल किया जो 94 रन बनाकर खेल रहे थे, तो वहीं अगली ही गेंद जिसका सामना डेवाल्ड ब्रेविस ने किया उसमें भी उन्हें विकेट मिल गया। इसी विकेट को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल एनगिडी ने ब्रेविस को फुलटॉस गेंद फेंकी जिसे खेलने में वह चूक गए और गेंद सीधे पैड जाकर लगी। एनगिडी के अपील करने पर ऑन फील्ड अंपायर नितीन मेनन ने आउट करार दे दिया, लेकिन अंपायर का फैसला आने से पहले ब्रेविस एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
डेवाल्ड ब्रेविस ने बाद में रवींद्र जडेजा से बात करके डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन अंपायर ने उन्हें मना कर दिया। दरअसल 15 सेकंड का टाइम खत्म होने की वजह से ब्रेविस डीआरएस नहीं ले सके हालांकि स्क्रीन पर उस समय तक कोई भी टाइम नहीं दिखाया गया था जिससे बल्लेबाज को पता लग सके कि उसके पास डीआरएस लेने का समय बचा है या नहीं। ऐसे में अब इसको लेकर जमकर विवाद भी देखने को मिल रहा है।
ब्रेविस के विकेट ने आरसीबी को दिया वापसी का मौका
आरसीबी की टीम ने 17वें ओवर में लगातार 2 विकेट हासिल करने के साथ इस मैच में वापसी की जिसमें मुकाबले का परिणाम आखिरी गेंद पर जाकर जरूर हासिल हुआ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इसे 2 रनों से अपने नाम किया। आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी एक सीजन में सीएसके के साथ हुए दोनों मैचों में जीत हासिल करने में भी कामयाब रही है। वहीं इस जीत के साथ उनका प्लेऑफ में पहुंचना भी लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें
प्लेऑफ से पहले इस टीम के खिलाड़ी पर गिरी गाज, झेल रहा सस्पेंशन; अब अचानक मांग ली माफी
साई सुदर्शन से इस भारतीय बल्लेबाज ने छीनी ऑरेंज कैप, सिंहासन पाने की लगी होड़; टॉप-5 में 4 इंडियन
Latest Cricket News