आरसीबी
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का शानदार प्रदर्शन जारी है। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम ने सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया था और अब अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसी के घर में हराकर नया इतिहास रच दिया है। वहीं, बतौर कप्तान रजत पाटीदार के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
दरअसल, कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर RCB 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके गढ़ चेपॉक में हराने में कामयाब रही। रजत पाटीदार की टीम ने चेन्नई को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। RCB की 2008 में IPL के पहले सीजन के बाद चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ यह पहली जीत है। इस तरह पाटीदार ने बतौर कप्तान वो कारनामा कर दिखाया है, जो विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी भी अपनी कप्तानी में नहीं कर सके थे। रजत पाटीदार चेन्नई को उसी के घर में हराने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले आरसीबी की ओर से राहुल द्रविड़ ने अपनी कप्तानी में IPL के पहले सीजन यह उपलब्धि हासिल की थी।
12 साल बाद बना नया इतिहास
चेन्नई को उसी के घर में हराना बेहद मुश्किल काम होता है लेकिन रजत पाटीदार ने कप्तानी करते हुए दूसरे ही मैच में ये कमाल कर दिखाया है। पाटीदार ने आरसीबी की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 32 गेंदों पर शानदार 51 रनों की पारी खेली और 12 साल बाद चेपॉक में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे आरसीबी कप्तान बने। इससे पहले विराट कोहली ने ये कारनामा किया था। कोहली ने बतौर कप्तान IPL 2013 में चेन्नई के गढ़ में 47 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी।
RCB ने बड़े अंतर से जीता मैच
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सात विकेट खोकर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 32 और विराट कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट झटके।
Latest Cricket News