विराट कोहली
विराट कोहली जिनका बल्ला हाल में ही खत्म हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर बोलते हुए देखने को मिला वह अब अपने इसी फॉर्म को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विजेता बनने के बाद कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं इसके बाद अब वह आईपीएल में इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखने वाले हैं, जिसमें अभी तक उनका इस टी20 लीग में बल्ले से पूरी तरह दबदबा देखने को मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा विराट कोहली 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलने उतरेंगे, जहां पर उनका रिकॉर्ड आईपीएल में काफी बेहतर देखने को मिलता है।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोहली का औसत अब तक रहा शानदार
आईपीएल में विराट कोहली का ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अब तक काफी शानदार देखने को मिला है। कोहली ने इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 37.10 के औसत से कुल 371 रन बनाए हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 130.18 का देखने को मिला है। कोहली के बल्ले से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल में एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। कोहली इस मैदान पर एकबार डक पर भी पवेलियन लौटे हैं।
केकेआर के खिलाफ ऐसा रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड
कोहली का आईपीएल में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ बल्ले से रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.44 के औसत से कुल 346 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से केकेआर के खिलाफ इस मैदान पर शतकीय और अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। आईपीएल में कोहली का केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने कुल 34 मैचों में 38.48 के औसत से 962 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक के साथ 6 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2025: मनीष पांडे ने IPL में 16 साल पहले रचा था महाकीर्तिमान, आज तक है अटूट
3 देश मिलकर करेंगे अनोखी T20 लीग का आयोजन, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, बॉलीवुड एक्टर से है खास कनेक्शन
Latest Cricket News