Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025: सभी 10 टीमों के सपोर्ट स्टाफ में एक से बढ़कर...

IPL 2025: सभी 10 टीमों के सपोर्ट स्टाफ में एक से बढ़कर एक दिग्गज, जानें किस टीम का कौन है हेड कोच – India TV Hindi


Image Source : PTI
IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का 22 मार्च से आगाज होगा। सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच भिड़ंत होगी। IPL 2025 के आगाज से कुछ दिन पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने होली के खास अवसर पर अपने कप्तान का ऐलान किया। दिल्ली ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया। इसके साथ ही सभी टीमों के कप्तान तय हो गए। अब IPL 2025 में जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।

IPL 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस को सभी टीमों के कप्तानों के नाम तो पता चल चुके हैं लेकिन सपोर्ट स्टाफ की ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है। तो आइए जानते हैं किस टीम के सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन शामिल हैं और किस टीम का कोच कौन है?

IPL 2025 में सभी 10 फ्रेंचाइजी का सपोर्ट स्टाफ इस प्रकार है:

मुंबई इंडियंस (MI)

  • आइकन: सचिन तेंदुलकर
  • कोच: महेला जयवर्धने
  • बल्लेबाजी कोच: कायरन पोलार्ड
  • बॉलिंग कोच: लसिथ मलिंगा और पारस महाम्ब्रे
  • क्रिकेट निदेशक: राहुल सांघवी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  • कोच: स्टीफन फ्लेमिंग
  • बल्लेबाजी कोच: माइकल हसी
  • बॉलिंग कंसलटेंट: एरिक सिमंस

राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • हेड कोच: राहुल द्रविड़
  • बैटिंग कोच: विक्रम राठौर
  • बॉलिंग कोच: शेन बॉन्ड
  • क्रिकेट निदेशक: कुमार संगकारा

गुजरात टाइटन्स (GT)

  • कोच: आशीष नेहरा
  • बल्लेबाजी कोच: पार्थिव पटेल
  • असिस्टेंट कोच: मैथ्यू वेड
  • क्रिकेट निदेशक: विक्रम सोलंकी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  • हेड कोच: डेनियल विटोरी
  • असिस्टेंट कोच: साइमन हेल्मोट
  • तेज गेंदबाजी कोच: जेम्स फ्रैंकलिन
  • स्पिन-गेंदबाजी और रणनीतिक कोच: मुथैया मुरलीधरन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

  • कोच: एंडी फ्लावर
  • मेंटर और बैटिंग कोच: दिनेश कार्तिक
  • बॉलिंग कोच: ओमकार साल्वी
  • क्रिकेट निदेशक: मो बोबाट

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

  • हेड कोच: जस्टिन लैंगर
  • असिस्टेंट कोच: लांस क्लूजनर, जोंटी रोड्स, प्रवीण तांबे और श्रीधरन श्रीराम
  • मेंटर: जहीर खान

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  • कोच: हेमंग बदानी
  • बॉलिंग कोच: मुनाफ पटेल
  • असिस्टेंट कोच: मैथ्यू मॉट
  • क्रिकेट निदेशक: वेणुगोपाल राव
  • टीम मेंटर: केविन पीटरसन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  • हेड कोच: चंद्रकांत पंडित
  • मेंटर: ड्वेन ब्रावो
  • बल्लेबाजी कोच: अभिषेक नायर
  • बॉलिंग कोच: भरत अरुण
  • असिस्टेंट कोच: ओटिस गिब्सन

पंजाब किंग्स (PBKS)

  • हेड कोच: रिकी पोंटिंग
  • असिस्टेंट कोच: ब्रैड हैडिन
  • स्पिन बॉलिंग कोच: सुनील जोशी
  • फास्ट बॉलिंग कोच: जेम्स होप्स

यह भी पढ़ें:

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, इन 2 अनुभवी खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी

RCB के नए कप्तान के सपोर्ट में उतरे विराट कोहली, तारीफ में कह दी दिल छू लेने वाली बात

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular