Friday, March 28, 2025
Friday, March 28, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025 सीजन का आगाज होने से पहले बदल गया इस मैच...

IPL 2025 सीजन का आगाज होने से पहले बदल गया इस मैच का वेन्यू, सुरक्षा चिंताओं के चलते – India TV Hindi


Image Source : PTI
कोलकाता नाइट राइडर्स

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ दिन का समय बचा है, जिसको लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों के कप्तानों के साथ बीसीसीआई ने 19 मार्च को मुंबई में एक मीटिंग भी की। वहीं आगामी सीजन के शुरू होने से पहले ही शेड्यूल में एक बदलाव की खबर सामने आई है, जिसमें 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को सुरक्षा चिंताओं के चलते गुवाहाटी में कराए जाने का फैसला लिया गया है।

6 अप्रैल को रामनवमी की वजह से लिया गया फैसला

केकेआर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच 6 अप्रैल को खेले जाने वाले इस मुकाबले के दिन ही देश में रामनवमी भी मनाई जाएगी, जिसको ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष से साफ कर दिया कि उनके लिए मैच में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना मुश्किल होगा। इसको लेकर कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि रामनवमी के दिन कोलकाता शहर में करीब 20000 से अधिक जुलूस निकलेंगे जिसके चलते मैच के दिन सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने इसको लेकर बीसीसीआई को भी जानकारी दे दी है जिसमें अब ये मैच गुवाहाटी में होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी

केकेआर की टीम का आईपीएल के पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन ना करने का फैसला लेते हुए सभी को चौंका जरूर दिया था। जिसके बाद उन्होंने ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया जो अब आगामी सीजन में टीम की कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। केकेआर सीजन का अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलेगी।

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने अपने होम शेड्यूल का किया ऐलान, इस टीम के खिलाफ घर पर खेलेगी सीरीज

आईपीएल से पहले BCCI के फैसले से हैरानी, अब दूसरी पारी में लागू होगा ये नियम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular