संजू सैमसन
Sanju Samson: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन टीमों की तैयारी शुरू हो चुकी है। टीमों ने कैंप लगा दिए हैं, जहां पहुंचकर खिलाड़ी अपनी अपनी तैयारी को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा खुलासा आईपीएल से पहले किया है। उनकी टीम तो तैयार है और काफी मजबूत भी नजर आ रही है, लेकिन एक खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है, जिससे संजू सैमसन निराश नजर आए और अपने दिल की बात बता दी।
जॉस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने कर दिया है रिलीज
राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले कई साल से जॉस बटलर खेल रहे थे। साल 2018 से लेकर 2024 तक जॉस बटलर इस टीम के अभिन्न हिस्सा रहे। लेकिन जब आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो पता चला कि उसमें जॉस बटलर का नाम नहीं है। इस तरह के फैसले से फैंस भी काफी चौंक गए। अब संजू सैमसन ने इसी को लेकर बात की है। संजू ने बताया कि जॉस बटलर को टीम से जाने देना, उसके लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण फैसला था। जियो हॉट स्टार से बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि जॉस बटलर उनके करीबी दोस्तों में से एक हैं। संजू और जॉस करीब सात साल तक एक ही आईपीएल टीम के लिए खेलते रहे। संजू ने जॉस को एक बड़े भाई की तरह बताया। संजू ने कहा कि जब भी किसी बात को लेकर वे फंसते थे तो सबसे पहले जॉस बटलर से ही जाकर बात करते थे।
संजू सैसमन की कप्तानी में जॉस बटलर थे टीम के उपकप्तान
संजू सैमसन पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे, लेकिन साल 2021 में उन्हें कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद ही जॉस बटलर को टीम का उपकप्तान बनाया गया। संजू ने कहा कि जॉस बटलर ने उन्हें एक अच्छा कप्तान बनाने में काफी मदद की। संजू सैमसन की निराशा इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर वे एक चीज आईपीएल में बदल पाते तो वो ये होती कि हर तीन साल में खिलाड़ियों को बदलने के नियम को ही बदल देते। टीम इंडिया जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही थी, तब संजू सैमसन ने जॉस बटलर को बताया भी कि वे अभी तक इस फैसले से उबर नहीं पाए हैं।
ऐसा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के लिए जॉस बटलर का प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के लिए जॉस बटलर के आंकड़ों की बात करें तो वे कमाल के रहे हैं। जॉस बटलर साल 2018 से लेकर 2024 तक इस टीम के साथ जुड़े रहे। इस दौरान 83 मैच खेलकर बटलर तीन हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान जॉस बटलर का औसत 41.84 का रहा है और वे 147.79 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे हैं। हालांकि अब राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होकर जॉस बटलर गुजरात टाइटंस में चले गए हैं, जहां इस बार वे खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
वरुण चक्रवर्ती ने इस बार 16 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, ICC Rankings में फिर से दिखाया दबदबा
IPL 2025 के पहले हाफ का मजा हो सकता है किरकिरा, इन खिलाड़ियों ने टीमों को दी टेंशन
Latest Cricket News