Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025 Mega Auction में सबसे उम्रदराज है ये खिलाड़ी, जानें लिस्ट...

IPL 2025 Mega Auction में सबसे उम्रदराज है ये खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन सबसे युवा – India TV Hindi


Image Source : GETTY
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल कौन है सबसे उम्रदराज और युवा खिलाड़ी लिस्ट में शामिल।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा। इस बार ऑक्शन के लिए कुल 1574 प्लेयर्स ने अपना नाम दिया था जिसके बाद सभी 10 फ्रेंचाइजियों की पसंद के आधार पर कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 366 जहां भारतीय कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं 208 विदेशी प्लेयर्स को जगह मिली है। वहीं ऑक्शन में अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स की संख्या को देखा जाए तो वह कुल 318 है जबकि 12 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इस बार मेगा ऑक्शन में जहां कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे तो वहीं एक ऐसा भी नाम है जिन्होंने अब तक आईपीएल में खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में हम आपको ऐसे उन दो प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शॉर्टलिस्ट किए गए प्लेयर्स में सबसे उम्रदराज और युवा खिलाड़ी हैं।

जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

आईपीएल मेगा एक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 प्लेयर्स में यदि सबसे उम्रदराज खिलाड़ी को देखा जाए तो उसमें इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्होंने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। एंडरसन की उम्र 15 नवंबर 2024 तक 42 साल 108 दिन की थी। जेम्स एंडरसन काफी लंबे समय के बाद आईपीएल के किसी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि उन्होंने सिर्फ पिछले एक दशक में इंग्लैंड के लिए खेलने पर अपना ध्यान लगाया था। इसके अलावा उन्होंने अपना पिछला टी20 मैच साल 2014 अगस्त महीने में खेला था। एंडरसन ने अपने करियर में टी20 में कुल 44 मैचों में खेलते हुए 41 विकेट हासिल हैं। एंडरसन को मेगा ऑक्शन के लिए 1.25 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर मेगा ऑक्शन के लिए जगह मिली है।

आयुष म्हात्रे सबसे युवा खिलाड़ी

मुंबई के आयुष म्हात्रे जिनकी उम्र 15 नवंबर तक 17 साल 122 दिन की है वह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले प्लेयर्स में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। आयुष ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ 5 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.66 के औसत से 321 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। आयुष एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं।

ये भी पढ़ें

ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जाएगी PoK

सीरीज शुरू होने से पहले दिग्गज कर चुका है रिटायरमेंट का ऐलान, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना नहीं होगा आसान

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular