Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, 9 साल...

IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, 9 साल बाद इस टीम का हिस्सा – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2025 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से दिखेंगे खेलते हुए।

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में जारी है, जिसमें लगातार प्लेयर्स को लेकर बोली लगाई जा रही है। वहीं इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जिनको गेंदबाजों के स्लॉट में जगह मिली थी उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए थे उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम का हिस्सा बनाने में सफल रही। रविचंद्रन अश्विन ने साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ खेलते हुए अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उनकी इस टीम में 9 साल के बाद फिर से वापसी हुई है। अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका को लंबे समय तक निभाते हुए दिखाई दिए थे।

अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया अपना हिस्सा

रविचंद्रन अश्विन ने साल 2008 के आईपीएल सीजन से लेकर 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। इसके बाद साल 2016 और 2017 के सीजन में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स की टीम से खेला था। वहीं साल 2018 और 2019 के सीजन में अश्विन पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे। इसके बाद अश्विन साल 2020 और 2021 में खेले गए आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने और 2 सीजन यहां खेलने के बाद साल 2022 से लेकर 2024 के सीजन तक अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अश्विन को लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी दिलचस्पी को दिखाया था, लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें फिर से 9 साल के बाद अपनी टीम का हिस्सा बनाने में सफल रही, जिसमें सीएसके ने अपने पर्स से अश्विन को लेने के लिए 9.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।

कॉन्वे और रचिन रवींद्र को फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनाया सीएसके ने

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रविचंद्रन अश्विन के अलावा पिछले आईपीएल सीजन में उनकी टीम का हिस्सा रहने वाले डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनाने में सफल रही, जिसमें कॉन्वे को 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा तो वहीं रचिन रवींद्र को 4 करोड़ रुपए में सीएसके ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वहीं इसके अलावा सीएसके की टीम में अगले सीजन राहुल त्रिपाठी भी खेलते हुए दिखाई देंगे जिनको उन्होंने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा।

ये भी पढ़ें

IPL 2025: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर क्यों लगी इतनी मोटी बोली, जानिए इसके पीछे की कहानी

IPL 2025 Auction: केएल राहुल को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, इस टीम को मिल गया कप्तान

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular