Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025 Points Table: CSK की हार से मुंबई इंडियंस को हुआ...

IPL 2025 Points Table: CSK की हार से मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान, प्लेऑफ में पहुंचने


Image Source : AP
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले को 2 रनों से जीतने के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहली पोजीशन पर एकबार फिर से कब्जा कर लिया है। आरसीबी की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 213 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं सीएसके की टीम 211 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को जहां लगभग पक्का कर लिया है तो वहीं उनकी नजरें अब लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद टॉप-2 की पोजीशन पर रहने की है। आरसीबी की जीत से मुंबई इंडियंस की टीम को नुकसान हुआ है जो पहले नंबर-1 पर काबिज थे, लेकिन अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं।

प्वाइंट्स टेबल में 2 टीमों के 14-14 अंक

आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल 52 मैचों के बाद देखी जाए तो उसमें आरसीबी जहां 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के भी 14 अंक है लेकिन उन्होंने अभी सिर्फ 10 मैच ही खेले हैं। पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर है जिसमें उनके 10 मैचों में 13 अंक हैं। ऐसे में टॉप-2 पर कौन सी टीम खत्म करने में कामयाब होगी इसको लेकर सभी की नजरें लगी हुई हैं, जिसमें आरसीबी थोड़ा आगे जरूर दिख रही है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार बनी हुई है जिसमें वह 5वें नंबर पर हैं और उनके 10 मैचों में 12 अंक हैं।

लखनऊ और केकेआर के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह थोड़ा मुश्किल

प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है जिनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल जरूर दिख रहा है। लखनऊ की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 5 को जहां जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद केकेआर की टीम 10 मैचों 4 ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है, जिसके चलते उनके लिए भी प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 मैचों में 3 जीत के बावजूद अभी भी कुछ समीकरण के चलते प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है।

यहां पर देखिए IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल

ये भी पढ़ें

संजू सैमसन हो गए पीछे, आयुष म्हात्रे ने 17 साल की उम्र में नाम किया ये कीर्तिमान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर की हुई वापसी

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular