आईपीएल
आईपीएल में इस साल अब तीन टीमें ऐसी हो गई हैं, जो खिताब जीत की दावेदारी से बाहर हो गई हैं। हालांकि लीग फेज में उनके जो मैच बचे हुए हैं, वे खेलेंगी और इसके बाद उनका आईपीएल समाप्त हो जाएगा। इस बीच भले ही तीन टीमें बाहर हो चुकी हों, लेकिन अभी तक एक भी टीम ऐसी नहीं है, जिसने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हो। कई टीमें इसके काफी करीब हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने फाइनली क्वालीफाई नहीं किया है। अब दो टीमें और ऐसी हैं, जो कभी भी बाहर हो सकती हैं।
चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद का खेल खत्म
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम इस साल सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनी थी। टीम ने अब तक पांच आईपीएल के खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन इस साल टीम का सीजन अच्छा नहीं गया। टीम इस वक्त दो मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें पायदान पर है। इसके बाद राजस्थान और हैदराबाद की टीमें भी बाहर हो चुकी हैं। राजस्थान और हैदराबाद की टीम ने तीन तीन मैच जीते हैं, लेकिन वे भी अब बाहर हो चुकी हैं। यानी इनके लिए ये सीजन खत्म हो चुका है। हालांकि बचे हुए मैच ये खेलती हुई दिखाई देंगी।
लखनऊ और कोलकाता पर भी संकट के बादल
इन तीन टीमों के बाद अब दो और टीमें ऐसी दिख रही हैं, जिन पर बाहर होने का खतरा है। एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 11 मैच खेलकर पांच मैच जीते हैं। उसके पास दस अंक हैं, लेकिन टीम की आगे की राह काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रही है। अगर टीम यहां से बचे हुए अपने सारे मैच यानी तीन मुकाबले जीत भी जाए तो भी उसके 16 अंक ही हो पाएंगे। जो प्लेऑफ में जाने के लिए काफी साबित नहीं होंगे। इसके बाद बात अगर केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो इस टीम ने 11 मुकाबले खेलकर 5 जीते हैं, उसके भी पास 11 ही अंक हैं। यानी टीम यहां से बचे हुए सारे मैच जीत जाए तो 17 तक पहुंच सकती है। इतने में प्लेऑफ में जगह तो बनती है, लेकिन ये काफी मुश्किल है कि लगातार टीम यहां जीत दर्ज कर पाए।
टॉप 5 टीमें से किन्हीं चार के लिए बनेगी संभावना
इस वक्त माना जा सकता है कि अभी अंक तालिका में जो टॉप की 5 टीमें हैं, उन्हीं में से कोई चार टीमें ऐसी होंगी, जो प्लेऑफ में जाएंगी। हालांकि होने के लिए तो कुछ भी हो सकता है, लेकिन फिलहाल जो स्थिति है, उससे तो यही लगता है। मुख्य मुकाबला टॉप की 5 टीमों के बीच ही नजर आ रहा है। अभी कई मुकाबले बाकी हैं और कुछ भी उलटफेर हो सकता है। खास तौर पर जो तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं, वे किसी का भी खेल खराब करने क लिए काफी हैं। यानी आने वाले दिन आईपीएल में और भी ज्यादा रोमांचक हो सकते हैं।
Latest Cricket News