आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल
आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36 रनों से मात देने के साथ इस सीजन अपनी जीत का खाता खोल लिया है। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है, जिसमें वह पहले जहां 9वें नंबर पर थे तो अब सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इस मुकाबले में हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 9वें नंबर पर पहुंच गई है।
गुजरात टाइटंस जीत के बाद पहुंची तीसरे नंबर पर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस टीम के बल्लेबाजों ने जहां शानदार प्रदर्शन दिखाया तो वहीं गेंदबाजों का भी मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में मिली 36 रनों की शानदार जीत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने नेट रनरेट में भी काफी सुधार किया है जो अब 0.625 का हो गया है। जीटी की इस जीत के चलते अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां टॉप-4 से बाहर हो गई है तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम चौथे नंबर पर आ गई है। प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम 2 मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।
मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट हुआ बेहद खराब
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस टीम के नेट रनरेट को तगड़ा झटका लगा है, जिसमें अब वह जहां सीधे 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट -1.163 का है। इसके अलावा प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों की स्थिति को लेकर बात की जाए तो उसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जहां छठे नंबर पर है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 7वें नंबर पर है। अब तक प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सकी है।
IPL Points Table
ये भी पढ़ें
GT vs MI: शुभमन ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, IPL में इस मामले में बन गए सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी
पाकिस्तान की नहीं बदल पा रही किस्मत, T20 के बाद अब न्यूजीलैंड ने वनडे में चटाई धूल
Latest Cricket News