मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी iQOO ने 11 अप्रैल (शुक्रवार) को भारतीय बाजार में आईक्यू Z10 और Z10X स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Z10 में 7300mAh की बड़ी बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Z10 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7S GEN 3 प्रोसेसर दिया है। जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फॉन्टच OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। दोनों स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
प्राइस और अवेलेबिलिटी
कंपनी ने आईक्यू Z10 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹21,999 है। स्मार्टफोन दो कलर ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक में अवेलेबल होगा।
वहीं, आईक्यू Z10 x को भी तीन स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹13,499 है। ग्राहकों को इसमें भी दो कलर अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम मिलेंगे। दोनों स्मार्टफोन की बुकिंग 16 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर शुरू होगी।


पेरेंट कंपनी वीवो ने V50e स्मार्टफोन लॉन्च किया
iQOO की पेरेंट कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 10 अप्रैल को वीवो V50e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए।
