Israel Jerusalem Terror Attack; PM Narendra Modi | Benjamin Netanyahu | PM बोले- भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा: यरुशलम आतंकी हमले की निंदा की; गोलीबारी में 6 की मौत हुई थी

3 Min Read


नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यरुशलम के बाहरी इलाके में सोमवार को आतंकियों ने गोलीबारी की। लोग भागते नजर आए। - Dainik Bhaskar

यरुशलम के बाहरी इलाके में सोमवार को आतंकियों ने गोलीबारी की। लोग भागते नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजराइल की राजधानी यरुशलम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। साथ ही कहा- भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।

PM मोदी ने X पर लिखा,

QuoteImage

आज यरुशलम में मासूम लोगों पर हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है।

QuoteImage

पूर्वी यरुशलम में सोमवार को एक बस स्टॉप पर हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए। इजराइली अधिकारियों ने इस हमले के लिए वेस्ट बैंक के दो फिलिस्तीनियों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया गया।

यरुशलम आतंकी हमले की 3 फोटो

गोलीबारी यरुशलम के यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क पर हुई।

गोलीबारी यरुशलम के यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क पर हुई।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू घटनास्थल पर पहुंचे।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू घटनास्थल पर पहुंचे।

हमले में 12 लोग घायल हुए। इनमें से 7 की हालत गंभीर है, जबकि 5 को हल्की चोटें आई हैं।

हमले में 12 लोग घायल हुए। इनमें से 7 की हालत गंभीर है, जबकि 5 को हल्की चोटें आई हैं।

कई लोग सड़क पर बेहोश पड़े रहे

इजराइल की नेशनल इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल पर कई लोग बेहोश पड़े थे। एक रेस्क्यू वर्कर ने कहा कि जब हम आए तो सड़क पर लोग गिरे हुए थे। कांच टूटा हुआ था, मलबा इधर-उधर बिखरा था। हमने तुरंत मदद की और घायलों को हॉस्पिटल भेजा।

गाजा में इजराइली हमलों में 32 फिलिस्तीनी मारे गए

दूसरी ओर, गाजा पट्टी में इजराइली सेना के ताजा हमलों में 32 फिलिस्तीनियों की मौत हुई। इनमें से 19 लोग गाजा सिटी में मारे गए। इजराइल ने गाजा सिटी की एक और ऊंची इमारत को निशाना बनाया, जिससे अब तक इस अभियान में ढहाई गई इमारतों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

नेपाल के विरोध-प्रदर्शन में 20 की मौत, गृहमंत्री का इस्तीफा:काठमांडू में प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश; सोशल मीडिया बैन से नाराज युवा

नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाए जाने के विरोध में Gen-Z यानी 18 से 28 साल के युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी काठमांडू समेत देश के कई शहरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। विरोध प्रदर्शन नेपाल के 7 बड़े शहरों तक पहुंच गया है। यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment