दरभंगा में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में 21 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय में आयोजित होगा।
.
जॉब कैम्प में Balaji Bio Planttecc PVT. LTD. द्वारा Sales Executive और Agriculture Officer के 31 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होगा। इस भर्ती में 12वीं और B.Sc. उत्तीर्ण पुरूष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष है और उन्हें ₹10,000 से ₹21,500 तक वेतन (CTC) सहित मुफ्त इनसेन्टिव और टीएडीए मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को समस्तीपुर में रोजगार मिलेगा।
जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर निबंधन कर सकते हैं। साथ ही, जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति लानी होगी।
वहीं, सभी वांछित अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं।