Jaipur-Guwahati flight faced technical snag before takeoff | जयपुर-गुवाहाटी फ्लाइट में टेकऑफ से पहले आई तकनीकी खराबी: 3 घंटे परोशन हुए पैसेंजर, 22 दिन बाद फिर शुरू हुई कुल्लू फ्लाइट – Jaipur News

2 Min Read



जयपुर से गुवाहाटी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद पायलट ने आखिरी वक्त पर टेक ऑफ कैंसिल कर दिया। हालांकि कुछ घंटे की मशक्कत के बाद इंजीनियर्स की टीम ने फ्लाइट को ठीक किया। जिसके बाद एक बार फिर फ्

.

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX – 1954 को शाम 6 बजकर 50 मिनट पर गुवाहाटी के लिए उड़ान भरनी थी। बोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी पैसेंजर्स फ्लाइट में बैठ गए थे। इसके बाद फ्लाइट के टेक ऑफ से ठीक पहले पायलट को फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर फ्लाइट के टेक ऑफ की प्रक्रिया को कैंसिल कर फ्लाइट को एप्रन में पार्क किया।

जहां एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक्सपर्ट इंजीनियर्स की टीम फ्लाइट की तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में जुट गई। इसके लगभग 3 घंटे बाद फ्लाइट की तकनीकी खराबी ठीक हुई। जिसके बाद रात 11 बजकर 12 मिनट पर फ्लाइट ने गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी।

वही इस पूरे घटनाक्रम के दौरान फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर को परेशान होना पड़ा। क्यों कि फ्लाइट में काफी संख्या में ऐसे पैसेंजर भी थे। जो गुवाहाटी एयरपोर्ट से अपने गंतव्य के लिए किसी और फ्लाइट के माध्यम से उड़ान भरने वाले थे।

अलायंस एयरलाइंस ने जयपुर से कुल्लू के लिए एक बार फिर फ्लाइट संचालन शुरू कर दिया है। गुरुवार से अलायंस एयरलाइन की फ्लाइट 9I – 805 कल्लू के लिए उड़ान भरेगी। जिसे एयरलाइन कंपनी ने संचालन कारणों की वजह से पिछले महीने 21 अगस्त के दिन बंद करने का फैसला किया था। ऐसे में आज 22 दिन बाद एक बार फिर कंपनी ने आम यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए फ्लाइट संचालन का फैसला किया है। जिससे जयपुर से कुल्लू जाने वाले पैसेंजर को राहत मिलेगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment